झारखंड के सेल के ठेका कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। मई में स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड (सेल) में अधिकारी व कर्मचारियों का वेतन पुनरीक्षण होने के बाद अब ठेका श्रमिकों के नए वेतनमान पर मुहर लगने वाली है। खबर है कि अगले महीने नेशनल ज्वाइंट कमेटी फार स्टील (एनजेसीएस) सब कमेटी की बैठक नई दिल्ली में प्रबंधन के साथ होना है, जिसमें ठेका कर्मचारियों के नए वेतनमान और स्थायी कर्मचारियों के रात्रि भत्ता पर पर निर्णय लिया जा सकता है।
नए वेतनमान पर फैसला संभव..
जागरण की खबर के अनुसार, सेल अधिकारी व कर्मचारियों के वेतन पुनरीक्षण होने के बाद अब स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड के ठेका श्रमिकों को नए वेतनमान का तोहफा मिलने वाला है। अगले माह होने वाली एनजेसीएस सब कमेटी की बैठक में ठेका मजदूरों के पे रिवीजन पर मुहर लगने की पूरी संभावना है। प्रबंधन ने कंपनी के आय-व्यय को देखते हुए ठेका श्रमिकों के पे रिवीजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। चुंकी यूनियन की ओर से पूर्व में ही सेल में वेज बोर्ड लागू कर वेज पुनरीक्षण करने का प्रस्ताव प्रबंधन को दिया जा चुका है।
भत्ते में हो सकती है वृद्धि..
संभावना है कि इस बैठक में वेज रिवीजन को लेकर अंतिम फैसला हो सकता है और राशि के भुगतान पर फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा सेल प्रबंधन व यूनियन के बीच अगले माह होने वाली एनजेसीएस की बैठक में स्थायी कर्मचारियों के रात्रि भत्ता पर भी अंतिम निर्णय होने की संभावना है। 21 अक्टूबर, 2021 को उनका पे रिवीजन होने के बाद अब तक नाइट एलाउंस नही बढ़ाया गया है। वर्तमान समय में संयंत्र कर्मियों को रात्रि भत्ता के मद में मात्र 90 रुपये प्रतिदिन दिन के दैनिक उपस्थिति पर दी जाती है,जिसे बढ़ाकर अब 250 रुपये किया जाएगा। हालांकि, यूनियन की ओर से 300 रुपये की मांग प्रबंधन से की गई है।