Jamshedpur: जमशेदपुर के सदर अस्पताल को अब आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं में एक नई मजबूती मिली है। सोमवार को अस्पताल को पांच आईसीयू युक्त अत्याधुनिक एंबुलेंस सौंपी गईं, जिनका उद्घाटन झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने हरी झंडी दिखाकर किया। ये एंबुलेंस विधायक निधि से प्राप्त की गई हैं।
इन एंबुलेंसों में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों के साथ-साथ प्रशिक्षित और अनुभवी ड्राइवरों की भी व्यवस्था की गई है। इससे गंभीर स्थिति में मौजूद मरीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक सुरक्षित और त्वरित रूप से पहुंचाया जा सकेगा।
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा, “अस्पताल में एंबुलेंस की कमी के चलते कई बार गंभीर मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाया और लोगों की जान चली गई। अब यह सुविधा लोगों के लिए संजीवनी साबित होगी, खासकर उन मरीजों के लिए जो महंगी प्राइवेट एंबुलेंस का खर्च नहीं उठा सकते।”
इस अवसर पर जिले के उपायुक्त अन्य मित्तल, पूर्वी जमशेदपुर की विधायक पूर्णिमा दास साहू, पश्चिमी विधायक सरयू राय तथा पोटका के विधायक संजीव सरदार भी उपस्थित रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने इस पहल को सराहा और इसे स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक अहम कदम बताया।
नवीनतम तकनीक से सुसज्जित इन एंबुलेंसों से जिले के ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में रहने वाले मरीजों को त्वरित और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी। यह पहल स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता को बढ़ाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है।