साथ फाउंडेशन स्वयं सहायता समूह बोकारो के द्वारा शुकवार को ज़रूरत मंद बच्चों के बीच प्रोजेक्ट मीठी बैग के द्वारा शिक्षण एवं खाद्य सामग्री वितरण किया गया। उक्त सामाग्री का वितरण गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के फुसरो स्थित आवासीय कार्यालय में मुख्य अतिथि लक्ष्मी पांडेय ने शुभारंभ करते हुए कहा कि संस्था का कार्य सराहनीय है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था की वाणी पाण्डेय ने कहा कि यह वितरण करीब 2500 बच्चों के बीच चरणबद्ध तरीके से होगा। कहा कि उनका संगठन जरुरतमं दों की सहायता के लिए कृतसंकल्पित है। कहा कि साथ फांउडेशन का गठन महिला दिवस के दिन हुआ था। लगभग 3 वर्ष के कार्यकाल में बोकारो तथा बेरमो के कई गरीब विद्यार्थियो को पाठ्य समाग्री, जूते, छाता, टेबल आदि के साथ-साथ खेल सामग्री भी उपलब्ध करा रही है।
यह संगठन हर महीने नियमित रुप से सेन्टरी पेड का वितरण करता है। उनका फांउडेशन का मानव सेवाश्रम बोकारो के साथ टाईअप है। इस मौके पार साथ फाउंडेशन के सदस्य वारिजा प्रसाद, स्वेता सिंह, नुतन सांडिल्य, अविनाश कुमार प्रिंस कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्तिथ थे।