फेमिना मिस इंडिया के फाइनल में पहुंची हजारीबाग की रूपाली..

हजारीबाग में पली-बढ़ी रुपाली भूषण फेमिना मिस इंडिया के फाइनल में पहुंच गई हैं। झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही रूपाली ने फरवरी में होने वाले फाइनल प्रतियोगिता के लिए अंतिम 15 में अपना स्थान बना लिया है। इससे पहले इस प्रतियोगिता के लिए 31 प्रतिभागियों का चयन हुआ था। कोरोना संकट के कारण इस प्रतियोगिता का फाइनल पिछले वर्ष नहीं हो पाया था। इसके बाद अब फरवरी महीने में फाइनल प्रतियोगिता होना है।

रूपाली हजारीबाग में अपने नाना-नानी के साथ रहती थीं| रूपाली के नाना सिरका खिरगांव निवासी नंदकिशोर प्रसाद बीएसएनएल से रिटायर हुए हैं जबकि नानी रामदुलारी देवी गृहिणी हैं। रुपाली को एक बेहतर पारिवारिक माहौल देने में इन दोनों की बड़ी भूमिका रही है। बचपन से ही रुपाली की रूचि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रही है। बेटी की इस सफलता के बाद रूपाली की मां भारती भूषण और पिता शंभू कुमार चौरसिया भी गौरवांवित महसूस कर रहे हैं| अब रूपाली से पूरा शहर उम्मीदें लगाए बैठा है और हर कोई उन्हें प्रतियोगिता का विजयी होने का आशीष दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×