रांची में सरकारी शराब दुकान में 45 लाख रुपए का गबन, चार कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज

रांची: राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित एक सरकारी शराब दुकान में 45 लाख रुपए के गबन का मामला सामने आया है। इस मामले में दुकान के चार कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

यह शराब दुकान करमटोली चौक के पास स्थित है, जहां जुलाई 2023 से फरवरी 2025 के बीच यह गबन किया गया। आरोप है कि दुकान में कार्यरत गोवर्धन ठाकुर, निरंजन उरांव, राकेश कुमार और सौरभ कुमार सिंह ने मिलकर सरकारी राशि का गबन किया।

कंपनी ने दर्ज कराई प्राथमिकी
सरकारी शराब दुकानों से राजस्व वसूली की जिम्मेदारी संभाल रही कंपनी एमएस फ्रंटलाइन बिजनेस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक सर्वजीत कुमार ने बुधवार को लालपुर थाने में चारों कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

प्रबंधक द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि ऑडिट और भौतिक सत्यापन के दौरान इस गबन का खुलासा हुआ। जांच में पता चला कि जुलाई 2023 से फरवरी 2025 के बीच दुकान में लगभग 16 करोड़ रुपए की शराब होनी चाहिए थी।

चोरी और आगजनी से जुड़ी घटनाएं भी सामने आईं
जांच में यह भी सामने आया कि 27 मार्च 2024 और 25 अक्टूबर 2024 को दुकान में दो बार चोरी की घटनाएं हुई थीं, जिनमें करीब 21 लाख रुपए की शराब चोरी हुई। इसके अलावा जनवरी 2025 में दुकान में आग लग गई थी, जिससे एक करोड़ रुपए से अधिक की क्षति हुई थी।

इन घटनाओं के बाद भी सरकारी खाते में सिर्फ 14 करोड़ 21 लाख रुपए ही जमा किए गए, जबकि जमा राशि 14 करोड़ 66 लाख रुपए होनी चाहिए थी। इस प्रकार लगभग 45 लाख रुपए के गबन की पुष्टि हुई है।

पुलिस जांच में जुटी
एफआईआर दर्ज होने के बाद लालपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। संबंधित दस्तावेजों और कर्मचारियों की भूमिका की गहनता से जांच की जा रही है।

यह मामला राजधानी में सरकारी संसाधनों की सुरक्षा और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करता है। पुलिस की जांच और आगे की कार्रवाई से ही स्पष्ट हो सकेगा कि इस गबन के पीछे और कौन-कौन शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×