पतरातू और पारसनाथ में लगेगा रोप-वे..

पतरातू और पारसनाथ में रोप-वे लगवाया जाएगा जिसके लिए फिलहाल सर्वे काम चल रहा है। उक्त बातें शुक्रवार को फुसरो पहुंचे राज्य के कला-संस्कृति एवं खेलकूद विभाग के मंत्री हफीजुल हसन ने कही। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ललपनिया स्थित लुगूबुरु घंटाबाड़ी को पर्यटन क्षेत्र में विकसित करने के लिए नौ करोड़ रुपये की लागत से काम कराया जाना है। इसके साथ ही खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रति वर्ष कम से कम पचास खिलाड़ियों को नियोजन दी जाएगी। उन्होंने कहा की कहा कि झारखंड में के लिए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिए जगह-जगह कोचिग सेंटर खोले जाएंगे। बोकारो जिले में स्टेडियम बनाने की दिशा में काम चल रहा है। वे स्थानीय स्थानीय झामुमो कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनी और समाधान का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि फिलहाल लगभग 50 खिलाड़ियों को नौकरी दी गई है।

मौके पर झामुमो स्पो‌र्ट्स विग के बोकारो जिलाध्यक्ष भोलू खान के नेतृत्व में बेरमो कोयलांचल के खिलाड़ियों ने ढोरी ग्राउंड को व्यवस्थित कराने की मांग करते हुए मंत्री को ज्ञापन सौंपा। वहीं, कई विस्थापितों और स्थानीय लोगों ने सीसीएल की विस्थापन नीति के बारे में बताते हुए विस्थापितों की उपेक्षा और सीएसआर मद के कार्य कालोनी में कराए जाने की शिकायत की। उन मसलों को मंत्री ने सीसीएल के उच्चाधिकारी से बात कर हल कराने का आश्वासन दिया।

मौके पर झामुमो के जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, फुसरो नगर अध्यक्ष मदन महतो व सचिव दीपक महतो सहित अनिल रजवार, गुलाब खान, इश्तियाक अंसारी, रणधीर राम, राजेश सपन, अजय बाउरी, सूरज बाउरी, अमित विश्वकर्मा, इरशाद अंसारी, वीरू सिंह, गोरा खान, महेंद्र महतो, अमन कुमार, कुणाल महतो, सूरज बाउरी, आशीष मुर्मू, दिनेश करमाली, भोला करमाली आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×