झारखंड में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलने जा रहे हैं। इसके तहत रांची और पलामू में रोजगार कैंप का आयोजन होने जा रहा है। रांची में जहां 1 फरवरी को तो पलामू में 4 फरवरी को कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसके जरिए लगभग 300 बेरोजगार युवकों को अलग-अलग रोजगार से जोड़ा जाएगा। कैंप सुबह 11 बजे से लेकर शाम चार बजे तक लगेगा।
रांची में ये रोजगार कैंप आईटीआई परिसर हेहल और पलामू में नियोजन कार्यालय में ही लगाया जाएगा। इसमें सभी नियोजन प्राइवेट नौकरी के लिए होगी। इसमें इलेक्ट्रीशियन, सेल्स एसोसिएट और मशीन ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति की जाएगी। यहां 18-30 वर्ष आयु वर्ग के बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाएगी। नियोजन निदेशालय ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि चयनित युवाओं को 9 हजार से 15 हजार रुपए मासिक सैलरी दी जाएगी।
नियोजनालय का रजिस्ट्रेनश कार्ड अनिवार्य..
नियोजन निदेशाल की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक इस कैंप में वही युवा शामिल हो सकेंगे जिनके पास नियोजनालय का रजिस्ट्रेशन कार्ड है। अगर किसी ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो वो jharkhandrojgar.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। भर्ती कैंप में आवेदक को अपने सभी मूल प्रमाण पत्र, सभी प्रमाण पत्र की एक फोटो कॉपी और साथ ही 2 कॉपी बॉयोडाटा और 2 पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा।