Jharia: कचड़ा चुनकर रिंकी कर रही घर का भरण पोषण, जाने इनके संघर्ष की कहानी

झरिया के लिलोरीपथरा की रहने वाली 18 वर्षीय रिंकी कोयला चुनकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाली लड़की पर अमेरिका के न्यूज चैनल इनसाइर न्यूज ने एक 11 मिनट का डाक्यूमेंट्री वीडियो बनाया है। वहीं अमेरिकी न्यूज चैनल इनसाइडर न्यूज के तरफ से इसे 13 सितंबर को न्यूयार्क से जारी किया गया। जिसके बाद एक माह में रिंकी के वीडियो को पूरी दुनिया के 10 लाख से अधिक लोगों ने देखा और उसकी सराहना करने लगे।

रिंकी के हौसले बुलंद

स्नातक की छात्रा रिंकी बहुत बहादुर है और उनके हौसले बहुत बुलंद हैं। वहीं निम्न वर्गीय परिवार से आने वाली रिंकी के परिवार वाले बेहद खुश हैं। रिंकी के पिता महेंद्र पंडित व मां पाचो देवी की बेटी रिंकी के काफी मेहनत से कोयला चुनकर अपने परिवार को भरण पोषण करते हुए पढ़ाई करने के जज्बे को वीडियो में काफी बेहतर तरीके से दिखाया गया है। दरअसल रिंकी कोलफील्ड चिल्ड्रेन क्लासेज झरिया की छात्रा है। इस चैनल ने रिंकी के जरिए झरिया के हजारों ऐसी बच्चियों के मुश्किल जीवन को इस वीडियो के जरिए पूरे देश के सामने रखा है।

शिक्षक ने की प्रसंशा

वहीं रिंकी के शिक्षक समाजसेवी पिनाकी राय ने बताया कि जुलाई महीने में इस वीडियो को दिल्ली निवासी विदेशी मीडिया में काम करनेवाले भुवन गोस्वामी ने झरिया जाकर बनाया था। जिसमें रिंकी के मुश्किलों से भरे वास्तविक जिंदगी को डाक्यूमेंट्री वीडियों के रूप में दिखाया गया है। हालांकि रिंकी आगे पढ़ लिखकर बैंकिग या नर्सिंग के क्षेत्र में काम कर समाज की सेवा करना चाहती है।

रिंकी के ऊपर है ढ़ेर सारी जिम्मेदारी

बता दें कि कोलफील्ड चिल्ड्रेन क्लासेज के संस्थापक पिनाकी राय ने बताया कि चार सालों से रिंकी कक्षाओं में आती हैं। साथ ही वह पढ़ाई, पेंटिंग व घर के काम के प्रति काफी गंभीर रहती है। उनका एक बड़ा भाई, बहन और अपने माता-पिता के साथ झरिया क्षेत्र में रहती है। वहीं अपना और अपने घर का पालन पोषण करने के लिए वह हर दिन खदानों में कोयला चुनने जाने के लिए जाती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह रिंकी पर गर्व करते है। जो कि किसी दिन समाज में बड़ी मिसाल बन कर उभरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×