झारखंड में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए रिम्स प्रबंधन ने सोमवार से अगले आदेश तक ओपीडी सेवा बन्द करने का फैसला किया है। हालांकि इमरजेंसी में मरीजों का इलाज किया जाएगा। रिम्स अधीक्षक विवेक कश्यप ने पत्र के माध्यम यह आदेश जारी किया है। उनका कहना है कि ओपीडी में मरीजों को देखने के क्रम में शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो पा रहा है जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा है।
आपको बता दें कि करोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। साथ ही इमरजेंसी मरीजों के लिए सेंट्रल इमरजेंसी में चिकित्सा सुदृढ़ की जाएगी। इसके अलावा ओपीडी कार्य में नियुक्त चिकित्सकों एवं कर्मियों को फिलहाल कोविड के उपचार के लिए नियुक्त किया जाएगा।
रिम्स प्रबंधन द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक मरीजों को चिकित्सा परामर्श लेने के लिए बेहतर ढंग से ओपीडी सेवा का संचालन किया जाएगा जिससे बिना अस्पताल आये ही मरीज़ चिकित्सा परामर्श ले सकेंगे।