रिम्स को मिली 256 स्लाइस सिटी स्कैन मशीन एवं तीन आरटीपीसीआर मशीन खरीदने की अनुमति..

झारखंड में कोरोना का प्रभाव चरम पर है। ऐसे में राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की लचर व्यवस्था का सच सामने आने लगा है। इसीलिए शासी परिषद के 51वें ऑनलाइन बैठक में रिम्स के लिए 256 स्लाइस सिटी स्कैन मशीन एवं तीन और आरटीपीसीआर मशीन खरीदने की स्वीकृति दे दी गयी है।

इसके अलावा माइक्रोबायोलॉजी विभाग के लिए चार साइंटिस्ट एवं आठ लेफ्ट टेक्नीशियन की नियुक्ति की भी स्वीकृति दे दी गयी है। राज्य के मौजूदा हालात को मद्देनजर रखते हुए अनुबंध के आधार पर इन पदों पर नियुक्ति की जाएगी। साथ ही कार्डियोलॉजी विभाग के बाई-प्लेन कैथ लैब एवं सिंगल प्लेन कैथ लैब की स्थापना हेतु निविदादाताओं के किफायती दर पर खरीद करने की अनुमति दी गयी है। इसके अलावा इकोकार्डियोग्राफी एवं ड्यूल चैम्बर पेसमेकर ख़रीदने की अनुमति भी दी गयी है।

कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शासी परिषद की ऑनलाइन बैठक बुलाई थी। बैठक में रांची के सांसद, कांके के विधायक, वित्त विभाग के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग के सचिव समेत अन्य सदस्य ऑनलाइन जुड़े हुए थे।