रिम्स ने लिया सख्त फैसला, आयुष्मान कार्ड धारकों को ही मिलेगी निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा..

रांची के रिम्स अस्पताल में अब आयुष्मान भारत योजना के बिना मुफ्त इलाज की सुविधा नहीं मिलेगी. अस्पताल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि केवल आयुष्मान कार्ड धारकों को ही निःशुल्क सुविधा दी जाएगी. वहीं जिनके पास यह कार्ड नहीं है, उन्हें अपनी जेब से इलाज का खर्च उठाना पड़ेगा.

रिम्स के निदेशक का बयान..
रिम्स के निदेशक ने बताया कि अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा केवल उन्हीं को दी जाएगी, जिनके पास आयुष्मान कार्ड होगा. इस कार्ड के बिना किसी को भी फ्री इलाज की सुविधा प्राप्त नहीं ही सकेगी. हालांकि, इससे पहले कई मरीजों को बिना कार्ड के भी निःशुल्क इलाज प्रदान कर दिया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

इलाज में होगी परेशानी..
अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा जिन्हें आयुष्मान कार्ड नहीं मिला है, उन्हें बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. चिकित्सा का पूरा खर्च और साथ ही, दवाएं भी अपने पैसों से खरीदनी पड़ेगी. हालांकि, रिम्स में भर्ती आयुष्मान कार्ड धारकों को भी दवाएं बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं. चुंकि, अस्पताल में कई बार दवाओं की कमी हो जाती है, जिससे मरीजों को बाहर से दवाएं खरीदनी पड़ती हैं. बता दें कि इस नए नियम के लागू हो जाने से अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना होगा. आयुष्मान कार्ड नहीं होने की स्थिति में उन्हें फ्री इलाज नहीं मिल पाएगा साथ ही दवाएं भी बाहर से खरीदनी पड़ सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *