प्रिंस खान की सूचना देने पर मिलेगा पांच लाख का इनाम

वासेपुर के कुख्यात अपराधी प्रिंस खान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इनाम की राशि बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी है। धनबाद के एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने बोकारो प्रक्षेत्र के डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा के माध्यम से पुलिस मुख्यालय को इस इनाम राशि को बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी दे दी गई है। फिलहाल, प्रिंस खान पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

आशीष रंजन पर दो लाख का इनाम

हत्या, जानलेवा हमला और रंगदारी जैसे गंभीर मामलों में फरार जेसी मल्लिक रोड निवासी आशीष रंजन उर्फ छोटू पर भी दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया जाएगा। अभी तक उस पर केवल पांच हजार रुपये का इनाम था। पुलिस के अनुसार, प्रिंस खान और आशीष रंजन लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे हैं। इसके अलावा, पुलिस प्रिंस खान के भाई गोपी खान पर भी इनाम की राशि बढ़ाकर चार लाख रुपये करने की प्रक्रिया में है।

प्रिंस खान पर 91 मुकदमे दर्ज

दुबई में बैठे प्रिंस खान के खिलाफ झारखंड और बिहार के विभिन्न थानों में 91 एफआईआर दर्ज हैं, जिनमें से 69 गंभीर प्रकृति के मामले हैं। 31 मामलों में पुलिस चार्जशीट दाखिल कर चुकी है, जबकि 14 मामलों में आरोप तय कर मुकदमा चल रहा है। एक मामले में उसे फरारी में ही तीन साल की सजा सुनाई जा चुकी है, वहीं 45 मामलों की जांच अब भी जारी है। पुलिस के अनुसार, 24 नवंबर 2021 को गैंगस्टर फहीम खान के करीबी नन्हे की हत्या के बाद से वह फरार है।

कई हत्याओं में शामिल आशीष रंजन

सरायढेला के जमीन कारोबारी समीर मंडल की हत्या के मामले में जेल जा चुका आशीष रंजन, जेल से बाहर आने के बाद 12 मई 2021 को वासेपुर में सरफुल हसन उर्फ लाला की हत्या में शामिल पाया गया। आरोप है कि आशीष ने गैंगस्टर अमन को भी धनबाद जेल में मौत के घाट उतारा। इसके अलावा, कतरास के नीरज तिवारी और झरिया के टायर शोरूम मालिक रंजीत साव की हत्या में भी उसका नाम सामने आया है।

पुलिस और एटीएस की कार्रवाई

धनबाद पुलिस और यूपी एटीएस दोनों ही आशीष रंजन की तलाश में जुटी हैं। वहीं, बिहार पुलिस भी बोधगया मंदिर को उड़ाने की धमकी के मामले में प्रिंस खान को खोज रही है। पुलिस और एटीएस अब तक प्रिंस खान और आशीष रंजन के घर दो-दो बार कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर चुकी हैं।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी इन अपराधियों के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और उसे उचित इनाम भी दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×