सरायकेला (झारखंड)। झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बार फिर सख्त कार्रवाई करते हुए चांडिल अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी शनि बर्मन को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई ACB जमशेदपुर की टीम ने बुधवार को अंजाम दी।
ऑनलाइन पंजी-2 में नाम दर्ज करने के एवज में मांगी थी रिश्वत
जानकारी के अनुसार, चांडिल निवासी खतियानधारी राजेश हेम्ब्रम ने ऑनलाइन पंजी-2 (Register-II) में अपना नाम दर्ज कराने के लिए अंचल कार्यालय से संपर्क किया था। राजस्व कर्मचारी शनि बर्मन ने इस कार्य के एवज में उससे 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की।
राजेश ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के जमशेदपुर कार्यालय में दर्ज कराई। शिकायत की प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर ACB ने ट्रैप बिछाने की योजना बनाई।
ACB की ट्रैप कार्रवाई में पकड़ा गया कर्मचारी
ACB टीम ने राजेश को नोटों पर कैमिकल लगाकर भेजा। जैसे ही शनि बर्मन ने 10 हजार रुपये की रिश्वत ली, मौके पर मौजूद ACB की टीम ने उसे दबोच लिया। कर्मचारी के हाथों में लगे कैमिकल से रिश्वत की पुष्टि हुई।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज
ACB के डीएसपी इंद्रदेव राम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है। साथ ही, इस प्रकरण में अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
लोगों से की गई अपील
ACB अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी भी सरकारी कार्यालय में कोई रिश्वत की मांग करता है, तो तुरंत इसकी सूचना ACB को दें। शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।