गिरिडीह में रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार | ACB की कार्रवाई

गिरिडीह : भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गावां प्रखंड के अंचल कार्यालय में तैनात राजस्व कर्मचारी आलोक शंकर त्रिगुणायत को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ने म्यूटेशन के एक मामले में फरियादी से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

कैसे हुआ खुलासा? शिकायतकर्ता ने दी जानकारी
मामला तब सामने आया जब शिकायतकर्ता राजू प्रसाद यादव ने एसीबी धनबाद कार्यालय को लिखित शिकायत दी। शिकायत में कहा गया कि राजस्व कर्मचारी आलोक शंकर ने म्यूटेशन के कार्य को संपन्न करने के एवज में 50 हजार रुपये की डिमांड की है।

राजू यादव की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसीबी ने आरोपी के खिलाफ जाल बिछाया। योजना के अनुसार, फरियादी ने पहली किस्त के रूप में 20 हजार रुपये देने की बात तय की।

रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी
जैसे ही राजस्व कर्मचारी आलोक शंकर ने फरियादी से 20 हजार रुपये की पहली किस्त ली, एसीबी टीम ने तत्काल उसे धर दबोचा। आरोपी को गावां बाजार स्थित बेलु राम के घर से गिरफ्तार किया गया।

अंचल कार्यालय में हड़कंप
घटना के बाद गावां अंचल कार्यालय और प्रखंड कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से अन्य कर्मियों में भी खलबली मच गई।

आरोपी के जिम्मे थे हल्का नंबर 8 और 9
जानकारी के मुताबिक, आलोक शंकर गावां अंचल के हल्का नंबर 8 और 9 के क्षेत्र का प्रभार संभाल रहा था। एसीबी की कार्रवाई के बाद आरोपी को गिरिडीह न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×