हर वर्ष गर्मी के मौसम में रांची के लोगों को जल संकट से जूझना पड़ता रहा है। लेकिन इस वर्ष राजधानी वासियों के लिए राहत की खबर है। हटिया डैम में इस साल जून महीने तक के लिए पर्याप्त पानी मौजूद है। फिलहाल हटिया डैम में 23 फीट पानी है जो लगभग राजधानी के आधे हिस्से की जून तक प्यास बुझा सकती है | वहीं ,हटिया जलागार के कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद ने बताया कि पिछले वर्ष के अच्छे बारिश का परिणाम है कि हटिया डैम में पिछले वर्ष के मुकाबले 8 फीट ज्यादा पानी है ऐसे में हम सभी को निरंतर पानी सप्लाई करते रहेंगे|
आपको बता दें कि हर वर्ष होने वाले जल संकट को देखते हुए इस बार जल संसाधन विभाग ने पूरी तयारी कर ली है | जिसके तहत विभाग ने राजधानी के डैम के अलावा बाकि छोटे जलाशयों से जलापूर्ति करने की तैयारी में जुटी हुई है | जानकारी के अनुसार ,राजधानी के चिन्हित एवं पीने योग्य जलाशयों को सीधे जलागार से जोड़कर फिल्टर करने की तैयारी की जा रही है जिसके के लिए पाइपलाइन बिछाने का काम लगभग पूरा हो चुका है |
हालांकि राहत की बात जरूर है, लेकिन झारखण्ड अपडेट्स राजधानी समेत पूरे राज्य वासियों से यह आग्रह करता है कि जितना हो सके उतना पानी बचाएं व पानी का सदुपयोग करें | ताकि हम आने वाले कल को बेहतर बना सकें ,क्योंकि आनेवाले कल की निर्भरता जल पर ही है | इस संबंध में अधिकारियों ने भी अपील की है और कहा है कि विभाग विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को पानी पहुंचाने का काम कर रही है, लेकिन यह सीमित है जिसका हम सबको ख्याल रखना चाहिए।