कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम का तीसरा चरण 28 अप्रैल से शुरू हो रहा है। इस चरण में 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोग एक मई से टीका लगा सकेंगे। लेकिन टीका लगवाने के पहले आपको कोविन प्लेटफॉर्म या फिर आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। हालांकि एक मई से टीकाकरण शुरू होने पर अभी संशय है। दरअसल, इस आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण के लिए कंपनियों से टीका मिलने पर अभी तक ठोस आश्वासन नहीं मिल पाया है। राज्य सरकार 25 लाख डोज को लेकर लगातार कंपनियों से बात कर रही है। ऐसे में इस आयु वर्ग के लिए टीका उपलब्ध होने पर ही टीकाकरण शुरू हो पाएगा।
टीकाकरण शुरू होने पर सभी सरकारी टीका केंद्राें पर अन्य नागरिकों की तरह 18 से 44 वर्ष के लोगों काे भी मुफ्त टीका लगेगा। लेकिन निजी अस्पतालों में टीकाकरण कराने पर राशि का भुगतान करना होगा। इसके लिए अस्पताल कितनी दर तय करते हेैं या सरकार दर तय करेगी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
तीसरे चरण में अलग क्या होगा?
- इस बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है।
- पहले-दूसरे चरण में एक व्यक्ति चार लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता था लेकिन अब एक मई से शुरू होने वाले चरण में एक व्यक्ति खुद ही रजिस्ट्रेशन करा सकता था।
- हालांकि 45 साल ये ज़्यादा की उम्र के लोग एक मई के बाद भी सीधे अस्पतालों में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले cowin.gov.in की वेबसाइट पर जाएं और अपना मोबाइल फ़ोन नंबर दर्ज करें।
- आपके नंबर पर आपको एक वन टाइम पासवर्ड मिलेगा। इस नंबर को वेबसाइट पर पर लिखे ओटीपी बॉक्स में लिखें और वेरिफाई लिखे आइकन पर क्लिक करें। इससे ये वेरिफाई हो जाएगा।
- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन का पन्ना नज़र आएगा।
- यहां अपनी जानकारी लिखें और एक फोटो आईडी भी साझा करें।
- अगर आपको पहले से कोई बीमारी है जैसे- शुगर, ब्लड प्रेशर, अस्थमा अन्य तो इसकी जानकारी विस्तार से लिखें।
- जब ये जानकारी पूरी हो जाए तो रजिस्टर लिखे आइकन पर क्लिक करें।
- जैसे ही ये रजिस्ट्रेशन पूरा होगा आपको कम्प्यूटर स्क्रीन पर अपनी अकाउंट डिटेल नजर आने लगेगी।
- इस पेज से आप अपनी अपॉइटमेंट डेट तय कर सकते हैं।