रांची, 23 जुलाई 2025 | राजधानी रांची में बीच सड़क पर रील बनाने और स्टंट करने वाले युवकों के दिन अब लद चुके हैं। सोशल मीडिया पर हीरो बनने की चाहत में सार्वजनिक स्थलों पर नियम-कानून तोड़ने वाले युवकों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। हाल के दिनों में पुलिस ने ऐसे कई युवकों को पकड़ कर थाने लाया और अपने ही अंदाज में उन्हें कानून का पाठ पढ़ाया।
पब्लिक प्लेस को बना देते थे शूटिंग सेट
कभी फ्लाईओवर पर बाइक से स्टंट, तो कभी बीच सड़क पर कुर्सी लगाकर रील बनाना… ये दृश्य अब रांची के लोगों के लिए आम हो गए थे। सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में ये युवक नियम-कानून की धज्जियां उड़ाते हुए सड़कों पर न सिर्फ ट्रैफिक बाधित कर रहे थे, बल्कि दूसरे लोगों की जान भी खतरे में डाल रहे थे।
लेकिन अब रांची पुलिस ऐसे रीलबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने इन युवकों को पकड़कर थाने लाया और उन्हें सख्ती के साथ समझाया कि कानून सबके लिए एक जैसा है।
थाने पहुंचते ही हीरो से जीरो बने रीलबाज
पुलिस की सख्ती का असर ऐसा रहा कि सोशल मीडिया पर खुद को हीरो बताने वाले युवक थाने पहुंचते ही जीरो बन गए।
-
6 जून: सिरमटोली फ्लाईओवर के उद्घाटन के अगले ही दिन हंटर उर्फ कासिफ ने बाइक से स्टंट किया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने उसे 2 दिन बाद गिरफ्तार किया।
- 9 जून: आरोपी को फ्लाईओवर पर ही परेड कराते हुए पुलिस ने उसका माफी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया।
-
19 जुलाई: हिंदपीढ़ी निवासी रिंकू खान उर्फ शौकिया गुंडा ने मेन रोड स्थित इकरा मस्जिद के पास बीच सड़क पर कुर्सी लगाकर रील बनाया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। थाने में रिंकू पुलिस के सामने गिड़गिड़ाता नजर आया और हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा।
सड़कों पर स्टंट करने वालों को पुलिस की चेतावनी
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पब्लिक प्लेस पर इस तरह की गतिविधियां दूसरे लोगों की जान खतरे में डालती हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस की सख्ती के बाद वायरल हुए माफी वाले वीडियो
पुलिस ने इन युवकों के माफी मांगते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में आरोपी हाथ जोड़कर न सिर्फ अपनी गलती स्वीकार कर रहे हैं बल्कि दूसरों से भी नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं।