रांची में 2 साल बाद होगी रथयात्रा, मंदिर परिसर में रौनक..

रांची: भगवान जगन्नाथ रथ मेला एक जुलाई से शुरू हो रहा है. आयोजन को लेकर रांची के जगन्नाथपुर में तैयारियां जोरों पर हैं. ‌भगवान जगन्नाथ के ऐतिहासिक रथ यात्रा को लेकर नए रथ का निर्माण आखिरी चरण में है. ओडिशा के पुरी से आए कारीगर रथ को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. फिलहाल, भगवान एकांतवास में हैं. एकांतवास में रहने के बाद प्रभु 30 जून को नेत्रदान के बाद आमजन को दर्शन देंगे. मंदिर के गर्भगृह से बाहर आने के बाद स्नान मंडप में श्री भगवान का नेत्रदान होगा. यह अनुष्ठान 30 जून को सुबह साढ़े चार बजे से आरंभ हो जायेगा. 1 जुलाई को शाम पांच बजे भगवान रथ पर सवार होकर मौसीबाड़ी के लिए प्रस्थान करेंगे.

बता दें की कोरोना काल में इस मेले के आयोजन पर रोक लगा दी गई थी. 2020 और 2021 में मेले का आयोजन नहीं किया गया. इस साल अब धूमधाम से यह रथ यात्रा निकाली जाएगी और व्यापक स्तर पर मेले का आयोजन किया जा रहा है. इधर जगन्नाथपुर रथ मेला की सुरक्षा की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने काम करना शुरू भी कर दिया है. मेला परिसर में कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. बताया जाता है कि मेले में 2 हजार अतिरिक्त पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे. मेला में सीसीटीवी व ड्रोन से निगरानी की जाएगी. वहीं मेला परिसर के चारों ओर सुरक्षा के मद्देनजर ड्रॉप गेट भी बनाए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×