रांची की तम्मन्ना ने लिखा जीत का पन्ना, AIR 305 लाकर बनी स्टेट टॉपर..

रांची की तमन्ना कुमारी ऑल इंडिया रैंक 305 के साथ आईआईटी भुवनेश्वर जोन की गर्ल्स टॉपर बनी और झारखंड की स्टेट टॉपर बनकर पुरे झारखंड को गौरवान्वित महसूस करने में सफल रहीं.

तमन्ना ने विद्यालय का किया नाम रौशन..
डीपीएस रांची के विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत और अपने लक्ष्य के प्रति कड़ी लगन के बल पर जेईई एडवांस 2024 में एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन कर अपनी योग्यता साबित कर दी है. उसी स्कूल की एक होनहार छात्रा तमन्ना कुमारी ने ऑल इंडिया रैंक 305 हासिल कर न केवल झारखंड की टॉपर बनकर विद्यालय का नाम रौशन किया है बल्कि आईआईटी भुवनेश्वर जोन (झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान और निकोबार) की गर्ल्स टॉपर बनकर पुरे देश में अपनी उन्नति का बिगुल बजाया है. साथ ही सूत्रों की माने तो अबकी बार भी इस स्कूल के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है. विद्यार्थियों के बेहतरीन प्रदर्शन से प्राचार्य डॉ. राम सिंह काफी खुश और उल्लासित दिखाई दिए. उन्होंने छात्रों के साथ इस बेशकीमती पल को साझा किया और छात्र-छात्राओं के बेजोर प्रदर्शन के लिए उनके माता-पिता और शिक्षकों को बधाई दी. इसी के साथ सफल प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना भी की.

डीपीएस स्कूल के सफल छात्रों की सूची..
स्कूल के सफल छात्र-छात्राओं में शामिल हैं. जहां प्रियदर्शिनी शेखर जिनको 1459 रैंक, देवांकर गिरी जिन्हें 2118 रैंक, श्रेयश संजय को 1893 रैंक, ईशान वर्मा को 3673 रैंक, शौर्य श्रेयस को 3800 रैंक, कुमार सक्षम को 3960 रैंक, आदित्य कुमार सिंह को 4163 रैंक, सौरव राज को 4697 रैंक, मुदिता राय को 5790 रैंक, रूहान श्रीवास्तव को 6782 रैंक, लावान्या श्रीवास्तव को 6829 रैंक, समृद्धि केडिया को 8324 रैंक, अवि अरोड़ा को 8888 रैंक, पीयूष प्रताप सिंह को 11086 रैंक, कुशाग्र मंगराज वर्मा को 12585 रैंक, रोहित को 13227 रैंक, उन्नत अग्रवाल को 16590 रैंक, आदर्श राज को 21665 रैंक, हासिर मोहम्मद को 21754 रैंक, तूशान प्रिया को 23862 रैंक, साक्षी प्रिया को एससी कैटेगरी से 3242 रैंक और फरहान सरवर ऑलम को ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी से 6942 रैंक प्राप्त हुआ.

एसआर डीएवी पुंदाग से भी सफल रहे एक छात्र..
एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल पुंदाग में पढ़ने वाले निश्चल कुमार सिंह ने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में सफल होकर विद्यालय का मान बढ़ाया. उन्होंने 177 अंक प्राप्त किए और 5318 रैंक हासिल किया. निश्चल कुमार सिंह ने इसी वर्ष 2024 में सीबीएसई बोर्ड से विज्ञान संकाय में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दी थी और 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो स्कूल टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया था. विद्यालय के प्राचार्य एसके मिश्रा ने निश्चल कुमार सिंह को उसकी सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि यह उसके दृढ़ निश्चय और अथक परिश्रम का ही परिणाम है. मैं उसके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करता हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *