रांची का बायोडायवर्सिटी पार्क देश के टॉप पार्क में होगा शामिल..

रांची: वन एवं पर्यावरण विभाग के अपर मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने रांची स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क का निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने बायोडायवर्सिटी पार्क को विकसित करने को लेकर तैयार प्लान का भी अवलोकन किया। उन्होंने विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया और कहा कि इस पार्क को इस तरह विकसित किया जाए ताकि यह देश के टॉप बायोडायवर्सिटी पार्क में शामिल हो सके।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस पार्क में ऐसी व्यवस्था किया जाए ताकि नेतरहाट की तरह यहां से भी सनसेट देखा जा सके। साथ ही पर्यटकों को अलग-अलग प्रकार के पौधे देखने में आसानी हो सके। इसके लिए सभी जगह साइनेज लगाने का निर्देश दिए। उन्होंने औषधिय पौधों पर विशेष फोकस करने का निर्देश दिया। जिसको लेकर उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर औषधिय पौधे उत्तराखंड और अन्य राज्यों से मंगवाया जा सकता है।इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से संपर्क कर औषधिय पौधे को पहचान करने और उन्हें पार्क में लगाने पर जोर दिया। इस दौरान रांची के जिला वन पदाधिकारी के अलावा अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

542 एकड़ में फैले इस बायोडायवर्सिटी पार्क में पालम ट्री, रोज गार्डन, बांस के पौधे, औषोधिक पौधे, Aquatic Garden है जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×