रांची को जल्द मिलेगी दो फ्लाईओवर की सौगात, निर्माण कार्य में तेजी…

राजधानी रांची को जल्द ही दो महत्वपूर्ण फ्लाईओवर की सौगात मिलने जा रही है, जिससे शहर की ट्रैफिक समस्याओं में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास तथा पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव श्री सुनील कुमार ने 16 अगस्त 2024 को दोनों निर्माणाधीन फ्लाईओवरों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को तेजी से काम पूरा करने के निर्देश दिए.

कांटाटोली-बहुबाजार फ्लाईओवर का निरीक्षण और निर्देश

कांटाटोली-बहुबाजार फ्लाईओवर के निर्माण का निरीक्षण करते हुए प्रधान सचिव ने जुडको (Jharkhand Urban Infrastructure Development Company) और निर्माण कंपनी के अधिकारियों को 15 सितंबर 2024 तक काम पूरा करने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस समयसीमा तक काम पूरा नहीं हुआ, तो वे एक दिन का भी अतिरिक्त समय नहीं देंगे और निर्माण कंपनी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने फ्लाईओवर निर्माण के साथ-साथ पहुँच पथ (approach roads) के निर्माण को भी तेजी से पूरा करने पर जोर दिया. उन्होंने सर्विस रोड के निर्माण को अविलंब शुरू करने और इसे आम जनता के लिए सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए दोनों तरफ स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्देश दिया. श्री कुमार ने अधिकारियों से कहा कि वे काम को समय पर पूरा करने के लिए मैनपावर और मशीनों की संख्या बढ़ाएं और किसी भी समस्या का समाधान शीघ्र करें.

मेकॉन-सिरमटोली फ्लाईओवर का निरीक्षण और निर्देश

इसके बाद प्रधान सचिव ने पथ निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन मेकॉन-सिरमटोली फ्लाईओवर का भी निरीक्षण किया. यह फ्लाईओवर रांची के ट्रैफिक समस्या को हल करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस फ्लाईओवर के निर्माण से रेलवे पर बने मेनरोड और कडरु ब्रिज पर यातायात का दबाव कम होगा, जिससे शहर के बड़े हिस्से को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी. निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने पथ निर्माण विभाग और एलएंडटी के अभियंताओं को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर के सिविल वर्क के साथ-साथ केबलिंग का काम भी तुरंत शुरू किया जाए. रेलवे ट्रैक के ऊपर केबल और झूला पर हैंग करने का काम भी जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. श्री कुमार ने मेकॉन से निवारणपुर तक के निर्माण कार्य को सितंबर 2024 तक पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि सिरमटोली से निवारणपुर तक का निर्माण कार्य समानांतर रूप से जारी रहे, ताकि काम में कोई देरी न हो. प्रधान सचिव ने अधिकारियों से कहा कि किसी भी विभाग के साथ समन्वय में कोई समस्या आ रही हो, तो उसकी जानकारी तुरंत दें, ताकि समय रहते समाधान किया जा सके.

सर्विस रोड और ग्रीनरी पर जोर

दोनों फ्लाईओवर के निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने सर्विस रोड को भी दुरुस्त करने और ब्रिज के नीचे ग्रीनरी (हरियाली) को बढ़ावा देने पर जोर दिया. उन्होंने अभी से प्लांटेशन (वृक्षारोपण) शुरू करने का निर्देश दिया, ताकि फ्लाईओवर के आसपास का क्षेत्र हरा-भरा और सुंदर दिखे. इसके साथ ही उन्होंने ट्रैफिक पुलिस से संपर्क कर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट कर काम करने की सलाह दी, ताकि दिन के समय आम लोगों को ट्रैफिक से संबंधित कोई परेशानी न हो. सर्विस रोड में भी स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्देश दिया गया, ताकि रात के समय कोई दुर्घटना न हो.

निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी

निरीक्षण के दौरान जुडको लिमिटेड के पीडीटी गोपाल जी, जीएम विनय कुमार, स्मार्ट सिटी के पीआरओ अमित कुमार, प्रधान सचिव के ओएसडी विजय कुमार, और पथ निर्माण विभाग के वरीय पदाधिकारी सहित एलएंडटी और निर्माण कंपनियों के कई अधिकारी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×