राजधानी रांची में जल्द ही एक नई हाईटेक सड़क का निर्माण होने जा रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांचीवासियों को इस आधुनिक सड़क की सौगात दी है। यह सड़क डोरंडा के कुसई से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तक बनाई जाएगी, जिसकी तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है। अब प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया जारी है, जिसके पूरा होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 4.67 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर करीब 322 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिसमें निर्माण कार्य और भू-अर्जन दोनों की लागत शामिल है।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
हाईटेक सुविधाओं से लैस होगी सड़क
इस सड़क के निर्माण की जिम्मेदारी पथ निर्माण विभाग को सौंपी गई है। यह सड़क कुसई से बड़ा घाघरा होते हुए एयरपोर्ट के वैकल्पिक फोर लेन सड़क से जुड़ेगी। इसके साथ ही, कुटियातू से एयरपोर्ट तक पहले से ही फोर लेन सड़क बनाई जा रही है, जिससे इस नई सड़क को जोड़ा जाएगा। यह पूरी तरह से एक ग्रीन फील्ड फोर लेन सड़क होगी।
इस सड़क के किनारे एक साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा, जो ऊपर से कवर रहेगा और सौर ऊर्जा से संचालित होगा। सोलर पैनल की मदद से सड़क पर रोशनी की व्यवस्था की जाएगी, जिससे न केवल ऊर्जा की बचत होगी, बल्कि सड़क को रोशन रखने में भी मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्त, सड़क किनारे बैठने की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा, जिससे उनका आवागमन सुगम होगा।
आवागमन होगा तेज और सुगम
वर्तमान में, डोरंडा या रांची रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट पहुंचने में यात्रियों को काफी समय लगता है। लोगों को हिनू होते हुए एयरपोर्ट जाना पड़ता है, जिससे उनका समय अधिक खर्च होता है। इसी तरह, नामकुम की ओर से आने वालों को भी लंबा सफर तय करना पड़ता है। इस नई सड़क के निर्माण से यात्रियों को राहत मिलेगी और वे मात्र 5 से 7 मिनट में एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे।
हरमू नदी किनारे बनेगा आधुनिक पार्क
इस परियोजना के अंतर्गत एक पार्क के निर्माण की भी योजना बनाई गई है। हरमू नदी के पास रेलवे कॉलोनी के पहले इस पार्क का निर्माण किया जाएगा, जिसमें पार्किंग, बैठने की व्यवस्था और बच्चों के खेलने के लिए विशेष स्थान होंगे। यह पार्क क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और विकास में सहायक साबित होगा।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की इस पहल से रांची के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी और शहरवासियों को आवागमन में सुविधा होगी। यह हाईटेक सड़क रांची के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।