रांची की सुरक्षा में सेंध, राजभवन के समीप TSPC उग्रवादियों ने लगाए पोस्टर..

झारखंड की राजधानी रांची की सुरक्षा में तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के उग्रवादियों ने सेंध लगाई है। रांची के वीवीआइपी जोन और सुरक्षित माना जाने वाला रोड न्यू मार्केट के समीप स्थित देवकमल अस्पताल की चारदीवारी में पोस्‍टर चिपकाया गया है। यह राजभवन की दीवार से बिल्कुल करीब है। पोस्टरबाजी कर टीएसपीसी उग्रवादियो ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ बयानबाजी की है।

पोस्टरबाजी की सूचना मिलते ही सुखदेव नगर, कोतवाली और गोंदा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर को जब्‍त कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि पोस्टरबाजी टीएसपीसी उग्रवादियों द्वारा की गई है या फिर किसी शरारती तत्वों का इसमें हाथ है।

एक दिन पहले भी हुई थी पोस्टरबाजी..

तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) की ओर से सोमवार को पिपरवार, चान्हो, खलारी, बुढ़मू, बुंडू के अलावा रांची शहर के पंडरा इलाके में भी पोस्टरबाजी की गई। पोस्टरबाजी में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लिखे थे। इस पोस्टरबाजी की घटना की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस पता लगा रही है कि यह हरकत टीएसपीसी उग्रवादियों की है या किसी शरारती तत्वों का इसमें हाथ है।

Source : Dainik Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×