रांची | 4 जुलाई 2025 | राजधानी रांची में रविवार को निकलने वाले मुहर्रम जुलूस के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था में भी बड़ा बदलाव किया गया है। मेन रोड समेत शहर के कई महत्वपूर्ण मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि सुबह 10 बजे से लेकर जुलूस के समापन तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। इस दौरान शहर में यातायात को वैकल्पिक मार्गों की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
जरूरी नहीं हो तो रविवार को घर से न निकलें: पुलिस की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि 6 जुलाई (रविवार) को अत्यावश्यक काम नहीं होने पर घर से बाहर न निकलें। जो लोग निकलना चाहते हैं, वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
इन मार्गों पर वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित
ट्रैफिक एसपी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, निम्नलिखित मार्गों पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा:
✅ किशोरी यादव चौक से अपर बाजार, महावीर चौक होते हुए शहीद चौक तक
✅ कमांडेंट आवास मोड़ से राजेंद्र चौक तक
✅ शहीद चौक से अपर बाजार, महावीर चौक की ओर
✅ सुभाष चौक से अपर बाजार महावीर मंदिर की ओर
✅ कचहरी चौक से शहीद चौक और अलबर्ट एक्का चौक तक
✅ चडरी तालाब से अलबर्ट एक्का चौक की ओर
✅ प्लाजा चौक से अलबर्ट एक्का चौक तक
✅ पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की ओर
✅ एसएन गांगूली रोड, विष्णु गली, बुधिया गली और वूल हाउस के पास मेन रोड की ओर
✅ कर्बला चौक से रतन टॉकीज तक
✅ कडरू से रेडिशन ब्लू होटल होते हुए मेन रोड तक
✅ मेकॉन से राजेंद्र चौक की ओर
✅ तुलसी चौक से अंबेडकर चौक की ओर
सुरक्षा के विशेष इंतजाम
मुहर्रम जुलूस को लेकर राजधानी में पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं।
-
जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है।
-
अतिरिक्त पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं।
-
ड्रोन कैमरों से जुलूस की निगरानी की जाएगी।
ट्रैफिक एसपी का बयान
ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने कहा:
“शहर की शांति और जुलूस के सुचारू संचालन के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। नागरिकों से सहयोग की अपील है। तय रूट का पालन करें और प्रशासन की सलाह को गंभीरता से लें।”