Ranchi: राजकीय पालीटेक्निक में प्रभावित हो रही पढ़ाई, प्रधानाचार्य ने जेपीएससी को भेजा पत्र..

रांची में स्थित राजकीय पालीटेक्निक में शिक्षकों की कमी देखी जा रही है। जिससे छात्र एवं छत्राओं को पढ़ाई में काफी परेशानी हो रही है। बीते एक साल से यहां गेस्ट फैकल्टी व मौजूद शिक्षक ही क्लासेस संचालित कर रहे हैं। वहीं अब शिक्षकों की बहाली के लिए राजकीय पालीटेक्निक के प्रिंसिपल विनोद प्रसाद सिन्हा ने जेपीएससी को पत्र भेजा है। हालांकि अब तक इस मामले में विभाग की ओर से कुछ ठोस फैसला नहीं किया गया है। बता दें की राजकीय पालीटेक्निक की स्थिति ऐसी है कि यहां एक शिक्षक ही दो से तीन विभागों का पद भार संभाल रहे है। वहीं गैर योजना यानी अराजपत्रित श्रेणी से कर्म प्रमुख व वरीय अनुदेशक का पद रिक्त है। साथ ही ड्रेसर सह कम्पाउंडर व सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष का पद भी खाली पड़ा है। वहीं पिछले दो-तीन सालों से अंग्रेजी, अर्थशास्त्र अधीक्षक का पद भी खाली है। जिस कारण छात्रों के पढ़ाई का बहुत नुकसान हो रहा है। हालांकि राजकीय पालीटेक्निक में सिविल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, इलेक्ट्रोनिक्स विभाग में कुल 1000 छात्र छात्राएं पढ़ रहे हैं।

विभाग को भेजा गया पत्र..
रांची राजकीय पालीटेक्निक के प्रधानाचार्य विनद प्रसाद सिन्हा ने कहा है कि शिक्षकों के अलावे अन्य कर्मियों की नियुक्ति के लिए विभाग को सूचना भेज दी गई है। वहीं राजकीय पालीटेक्निक में जेपीएससी के जरिए ही नियुक्ति की जाती है। फिलहाल गेस्ट फैकल्टी की मदद से क्लासेस नियमित रुप से संचालित किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×