रांची रेल मंडल के हटिया-मुरी रेल खंड में किता स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का गार्डर चढ़ाने और तुलिन-मुरी अप रेल खंड में नॉर्मल हाइट सबवे निर्माण कार्य के दौरान आरसीसी बॉक्स लगाने के लिए रेलवे ने 7 जुलाई को मेगा ब्लॉक की घोषणा की है. इस मेगा ब्लॉक के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने आद्रा और रांची रेल मंडल से गुजरने वाली 20 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है, जबकि दो ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने की योजना बनाई है.
मेगा ब्लॉक की समय सीमा
मेगा ब्लॉक 7 जुलाई की सुबह 08 बजे से लेकर दोपहर 01:30 बजे तक रहेगा. यह ब्लॉक चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों पर भी प्रभाव डालेगा.
रद्द की गई ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 18036/18035 हटिया-खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 08641/08642 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 13303/13304 धनबाद-रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 03598/03597 आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 08696/08695 रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 13504/13503 हटिया-बर्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 18085/18086 खड़गपुर-रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12365/12366 पटना-रांची-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
06 जुलाई को नई दिल्ली से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरास्ता बोकारो स्टील सिटी-पुरुलिया-टाटानगर होते हुए भुवनेश्वर तक जाएगी. 05 जुलाई को जम्मु से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरकाकाना-मेसरा-टाटीसिलवा-रांची होते हुए संबलपुर तक जाएगी.
चक्रधरपुर मंडल में 6 जुलाई को विकास कार्य के कारण, ये ट्रेनें रद्द रहेंगी
- ट्रेन नंबर 18601-18602 टाटा-हटिया-टाटा एक्सप्रेस.
- ट्रेन नंबर 08151-08152 टाटा-बरकाकाना-टाटा पैसेंजर स्पेशल.
- ट्रेन नंबर 08133-08134 टाटा-गुवा-टाटा मेमू स्पेशल.
- ट्रेन नंबर 08698-08697 झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम मेमू स्पेशल.
इसके अलावा, ट्रेन नंबर 13301-13302 धनबाद-टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस 6 जुलाई को आद्रा स्टेशन पर ही शॉर्ट टर्मिनेट होगी और टाटानगर नहीं आएगी. यह ट्रेन वहीं से डाउन रैक बनकर धनबाद जाएगी. ट्रेन नंबर 08173-08174 आसनसोल-टाटा-आसनसोल मेमू स्पेशल को भी पुरुलिया स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है, और यह ट्रेन भी पुरुलिया से टाटानगर के बीच रद्द रहेगी.
रेलवे प्रशासन का बयान
दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने इस मेगा ब्लॉक और विकास कार्य के संबंध में एक आदेश जारी किया है. उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन बदलावों को ध्यान में रखें और वैकल्पिक यात्रा मार्गों का चयन करें. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन और ट्रेन संचालन के दौरान सूचनाओं का प्रसारण भी किया जाएगा.