सोमवार को पंचायत सचिव स्वयंसेवकों ने किया रांची की सड़कों पर प्रदर्शन ..

झारखण्ड में सोमवार को पंचायत सचिव स्वयंसेवकों ने रांची की सड़कों पर प्रदर्शन किया। मोराबादी में इकठ्ठा होकर वह से सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे लोगों को पुलिस ने राजभवन के पास ही रोक दिया। संघ के अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि उनकी सरकार बनने पर मांगों को 6 महीने में पूरा किया जाएगा। इसके बावजूद उनकी मांगे पूरी नहीं की गई हैं।

प्रदर्शन में सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी हुई। प्रदर्शन में शामिल स्वयंसेवकों ने बताया कि ये चार साल से काम कर रहे हैं और इन्हें अभी तक प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई है। इस दौरान सरकार भी बदल गई। हेमंत सोरेन ने आश्वासन दिया था कि उनकी सरकार बनने पर मांगों को पूरा किया जाएगा पर अभी तक स्थिति वही की वही है। साथ ही उन्होंने सत्ताधारी दाल को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वे फिर से सरकार बदल देंगे।

संघ के पदाधिकारियों की ओर से यह कहा कि ये एकदिवसीय प्रदर्शन है। यदि सरकार अभी भी उनकी मांगे नहीं मानती है तो 25 दिसंबर से ये मोरहाबादी में अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने को है पर अब भी उनकी मांगों को लेकर कोई गंभीरता सरकार की ओर से नज़र नहीं आ रही है। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्वयंसेवकों से विकास कार्यों में लगातार काम लिए जा रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें बकाया प्रोत्साहन राशि भी नहीं दी गई।