रांची: रांची पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। शहर के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित सिंगरसराय गांव में एक बंद मकान से 2.34 करोड़ रुपये मूल्य का अवैध अफीम डोडा (पोस्ता फल) बरामद किया गया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 103 बोरे में कुल 1560 किलोग्राम डोडा जब्त किया है।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
इस पूरे अभियान का नेतृत्व डीआईजी सह रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर किया गया। उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नामकुम क्षेत्र में भारी मात्रा में डोडा डंप कर छिपाया गया है। इसके बाद हेडक्वार्टर डीएसपी वन अमर पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई।
जब पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुंची, तो पाया गया कि संदिग्ध मकान बंद था। स्थानीय मुखिया की सहायता से मकान मालिक की पहचान जेगे मुंडा, पिता स्व. लादुरा मुंडा, निवासी सिंगरसराय, के रूप में की गई। कई प्रयासों के बावजूद मकान मालिक मौके पर नहीं आया। इसके बाद प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की उपस्थिति में मकान का ताला तोड़कर तलाशी ली गई। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध डोडा बरामद हुआ।
पुलिस ने इस संबंध में नामकुम थाना कांड संख्या 158/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 15, 18(b), 22(c), 25 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मुख्य आरोपी जेगे मुंडा सहित अन्य संलिप्त आपूर्तिकर्ताओं की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि बरामद डोडा का बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ 34 लाख रुपये है। उन्होंने यह भी कहा कि नशे के अवैध व्यापार पर पूरी सख्ती से कार्रवाई की जा रही है और इस तरह की आपराधिक गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।