रांची से पटना के लिए विमान सेवा इस माह की 26 तारीख से शुरू होने की संभावना है। हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है। आपको बता दें कि जल्द ही विमान सेवाओं का समर शेड्यूल जारी किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि उसमें पटना सहित अन्य जगहों के लिए विमान सेवा के विस्तार की सूची जारी होगी।
गौरतलब है कि पिछले महीने की 24 तारीख को चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक के दौरान एयरपोर्ट प्रशासन के डीजीएम विल्फ्रेड केरकेट्टा ने भी आश्वासन दिया था कि अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत में रांची से विमानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। साथ ही रांची से पटना के लिए विमान सेवा शुरू करने की अनुमति दे दी गयी है। इसके अलावा एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा के साथ हुई बैठक में चैंबर ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से पर्याप्त संख्या में फ्लाइट न होने की समस्या से विदित कराया था। जानकारी के मुताबिक़, रांची से कलकत्ता के लिए हफ्ते में केवल तीन दिन विमान सेवा है। साथ ही पुणे, जयपुर, भुवनेश्वर, रायपुर और पटना की सीधी विमान सेवा बंद होने पर भी चिंता व्यक्त की गई थी। वहीँ दूसरी तरफ एयरपोर्ट निदेशक की ओर से अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक विमानों की संख्या बढ़ा कर पूर्व की तरह सामान्य करने की भी संभावना व्यक्त की गयी।