रांची वासियों के क्रिकेट के प्रति प्रेम को देखते हुए नगर निगम ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके अनुसार अब मोरहाबादी में लगे 11 स्क्रीन पर इंडियन क्रिकेट टीम के हर मैच का अब लाइव प्रसारण किया जाएगा। वहीं इसकी शुरुआत टी 20 वर्ल्ड कप के मैच से की जाएगी। हालांकि मौसम खराब रहने पर लाइव प्रसारण रोक दिया जाएगा। वहीं एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच का यहां लाइव प्रसारण किया गया था। जिसके लिए मोरहाबादी में हजारों लोगों की भीड़ जमा हुई थी। शहर में क्रिकेट को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।
पूरे शहर के लोगों का लगेगा जमावड़ा..
बता दें कि रांची नगर निगम के अनुसार मोरहाबादी में नेशनल गेम्स का प्रसारण करने की तैयारी चल रही है। जिसके बाद हर रोज मोरहबादी में स्क्रीन पर मैच दिखाने के लिए पूरे शहर के लोग मोरहाबादी आएंगे। जिससे उनका मनोरंजन होगा।
नाइट मार्केट की शुरुआत..
दरअसल रांची नगर निगम पूरे मोरहबादी इलाके का कायाकल्प करने में लगी हुई है। जिसके लिए बापू वाटिका का सुंदरीकरण करने की तैयारी चल रही है। जहां फाउटेंन बनाया जा रहा है और पार्क की स्थिति ठीक की जा रही है। इसके अलावा पूरे इलाके में गंदगी साफ की जा रही है जिससे वह इलाका कचड़ा मुक्त हो जाए। साथ ही मोरहबादी में नाइट मार्केट बनाया जा रहा है। जहां देर रात तक दुकानदार अपनी दुकान खोल सकेंगे। जल्द ही पूरे मोरहाबादी का कायाकल्प कर दिया जाएगा। साथ ही जल्द दुकानदारों को दुकान आवंटन की जाएगी ताकि नाइट मार्केट की शुरुआत हो सके।