रांची: रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रांची-नई दिल्ली-रांची समर स्पेशल ट्रेन (02877/02878) के परिचालन का निर्णय लिया है। यह ट्रेन रांची से हर शुक्रवार (कुल 13 ट्रिप) को खुलेगी और 27 जून तक परिचालित की जाएगी। रांची से यह ट्रेन रात 23:55 बजे खुलेगी और मूरी, बरकाकाना, गढ़वा रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर होते हुए रविवार सुबह 3:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन नई दिल्ली से हर रविवार को चलेगी और 29 जून तक परिचालित होगी। नई दिल्ली से यह सुबह 4:00 बजे खुलेगी और सोमवार सुबह 5:00 बजे रांची पहुंचेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित 3 टियर इकोनॉमी के 18 कोच होंगे, जिससे यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
रांची से गुजरने वाली चार ट्रेनें रहेंगी रद्द
पूर्व तट रेलवे के खुर्दा रोड मंडल के अंतर्गत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रांची रेल मंडल से होकर गुजरने वाली चार ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस (02832) 13 से 23 अप्रैल और धनबाद-भुवनेश्वर एक्सप्रेस (02831) 14 से 24 अप्रैल तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार, भुवनेश्वर-आनंदविहार टर्मिनल (साप्ताहिक-22805) एक्सप्रेस 12 और 19 अप्रैल को तथा आनंदविहार टर्मिनल-भुवनेश्वर (साप्ताहिक-22806) एक्सप्रेस 14 और 21 अप्रैल को रद्द रहेगी।
कोलकाता-अजमेर वाया रांची समर स्पेशल ट्रेन का संचालन
यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रांची होते हुए सांतरागाछी-अजमेर-सांतरागाछी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन (08611/08612) के संचालन का निर्णय लिया है। यह ट्रेन सांतरागाछी से 7, 14 और 21 अप्रैल (हर सोमवार) को शाम 19:55 बजे खुलेगी और मूरी, रांची, लोहरदगा होते हुए अजमेर पहुंचेगी। यह ट्रेन बुधवार शाम 15:00 बजे अजमेर पहुंचेगी। वहीं, अजमेर-सांतरागाछी समर स्पेशल (वाया रांची) हर गुरुवार (10, 17 और 24 अप्रैल) को चलेगी। अजमेर से यह रात 23:40 बजे खुलेगी और शनिवार को दोपहर 14:30 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसएलआर के 2, सामान्य श्रेणी के 4, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 12 और वातानुकूलित 3-टियर के 2 कोच होंगे।