रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने शुक्रवार को प्रतिबंधित पॉलीथिन कैरी बैग के खिलाफ अपर बाजार में छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी अभियान के दौरान इंफोर्समेट टीम ने अपर बाजार के बारूद गली स्थित साईं ट्रेडर्स में छापेमारी की. इस दौरान मौके से सात से आठ बोरे में पॉलीथिन कैरिबैग मिले, जिसे निगम की टीम ने जब्त कर लिया. इसके बाद साईं ट्रेडर्स के संचालक अनिल कुमार गुप्ता पर प्रतिबंधित पॉलीथिन रखने और उसकी खरीद-बिक्री करने के आरोप में एक लाख का जुर्माना लगाया. जुर्माना जमा करने के लिए निगम की टीम ने 14 दिन का समय दिया है. छापेमारी अभियान के दौरान उप नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन, सिटी मैनेजर अंबुज सिंह व इंफोर्समेंट अफसर मौजूद थे.
ज्ञात हो कि झारखंड में पॉलीथिन कैरिबैग के उत्पादन से लेकर उसके संग्रहण, खरीद-बिक्री व इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक है. तत्कालीन रघुवर सरकार में इसपर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन कोरोना की वजह से रांची में पॉलीथिन कैरिबैक के खिलाफ निगम का छापेमारी अभियान ढप था. इस कारण अभी खुलेआम पॉलीथिन कैरिबैग की बिक्री व इस्तेमाल बढ़ गया है. सिटी मैनेजर अंबुज सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में निगम ने नियमित रूप से पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाएगा.