स्थानीय लोगों द्वारा आ रही लगातार शिकायत पर गुरूवार को रांची सांसद संजय सेठ सेक्टर तीन स्थित एचईसी वैलनेस सेंटर का औचक निरिक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्हें कई विसंगतियां देखने को मिली। वैलनेस सेंटर को बदहाल देख सांसद ने अपनी नाराज़गी जताई और कहा की सेंटर को खुद इलाज की ज़रूरत है।
जब सांसद वैलनेस सेंटर पहुंचे तो वहां केवल मुख्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे। निरिक्षण के दौरान सांसद ने देखा की जिस वैलनेस सेंटर पर एचईसी के लाखों परिवार आश्रित हैं, उसकी स्थिति बहुत ही ख़राब है। ज़्यादातर चिकित्सा उपकरण बेकार हो चुके हैं, साथ ही मैन पावर की भी भारी कमी है। अस्पताल में किसी भी प्रकार की कोई औषधि उपलब्ध नहीं है। यहां तक की अस्पताल में मरीज़ों के उपचार के लिए बेड तक की व्यवस्था नहीं है।
सांसद ने कहा कि वे केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मिल कर उन्हें एचईसी वैलनेस सेंटर की बदहाली से अवगत कराएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि अस्पताल में ब्लड बैंक सही तरीके से चले, क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा की सुविधा मिले और वैलनेस सेंटर में सरकारी टीकाकरण हो। उन्होंने कहा कि यहाँ प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की भी अति आवश्यकता है।