कोरोना संक्रमितों की ज्यादा से ज्यादा पहचान करने के उद्देश्य से मंगलवार को रांची व जमेशदपुर में रैपिड एंटीजेन टेस्ट किया गया। इसके तहत रांची जिले के 20 केंद्रों में जबकि जमशेदपुर जिले के 30 केंद्रों पर आम लोगों की कोविड-19 की जांच की गई। कोरोना टेस्ट रांची में शाम 5 बजे तक जबकि जमशेदपुर में 3 बजे तक किया गया। लोगों ने भी बढ़-चढ़कर कोविड-19 का टेस्ट करवाया।
रांची के 20 केंद्रोंपर जांच के लिए 30 टीमें गठित की गई, जिसमें 150 सदस्य प्रतिनियुक्त किए गए। इस तरह प्रत्येक टीम में पांच-पांच सदस्य हैं। टीम के सदस्य मंा लैब टेक्नीशियन, एमपीडब्ल्यू, डाटा एंट्री ऑपरेटर, एएनएम आदि शामिल हैं। वहीं, रांची जिले में 10 हजार रैपिड एंटीजेन टेस्ट का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 10101 लोगों की जांच हुई। राहत भरी बात ये रही कि इनमें से केवल 248 रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
रांची के जिन केंद्रों पर कोरोना जांच अभियान चलाया गया उनमें रेड क्रॉस, मोरहाबादी, बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल, मारवाड़ी भवन, सैनिक मार्केट, वेयर हाउस, सीएचसी कांके, प्रखंड कार्यालय रातू, प्रखंड कार्यालय नगड़ी, प्रखंड कार्यालय नामकुम, सीएचसी सिल्ली, सीएचसी अनगड़ा, सीएचसी पिस्का, ओरमांझी, 10+2 स्कूल, मांडर, बालक मवि, महादानी मैदान बेड़ो, बुद्धु भगत इंटर कॉलेज चान्हो, अनुमंडल अस्पताल बुंडू, निलय कॉलेज ठाकुरगांव, सीएचसी तमाड़, सीएचसी सोनाहातू है|
जमशेदपुर के 30 केंद्रों में शास्त्रीनगर तरूण सिंह स्कूल व रामनगर सामुदायिक विकास भवन, सोनारी गुजराती संघ नर्स क्वार्टर व सबुज संघ ईस्ट ले आउट, बिष्टुपुर धातकीडीह ठक्कर बापा मैदान व केएमपीएम इंटर कॉलेज, साकची स्थित गुजराती स्कूल, गोलमुरी स्थित केरला समाजम मॉडल स्कूल, सीतारामडेरा स्लैग रोड स्थित तुरी भवन, टेल्को का वरिष्ठ नागरिक भवन, लक्ष्मीनगर का स्वास्थ्य केंद्र, बर्मामाइंस का फाउंड्री मिडिल स्कूल, आजादनगर का उर्दू मध्य विद्यालय, बावनगोड़ा ओल्ड पुरूलिया रोड, मानगो गांधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्कूल, आरवीएस स्कूल नियर डिमना चौक, स्वास्थ्य केंद्र व एसबीएम हाई स्कूल पोस्ट आफिस रोड, जुगसलाई का एमई स्कूल, बिरसानगर जोन वन बी व जोन पांच का स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र बालीगुमा, सिदगोड़ा में बागुनहातू स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीण इलाके के स्वास्थ्य केंद्र, शामिल रहे।