रांची-हावड़ा शताब्दी ट्रेन सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बची..

रांची : रांची-हावड़ा शताब्दी ट्रेन सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। दरअसल सोमवार की दोपहर 2.25 बजे गंगाघाट स्टेशन के पास 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रांची से हावड़ा जा रही ट्रेन पटरी पर रखी विंच मशीन से टकरा गई। ट्रेन के लोको पायलट ने समय रहते ब्रेक लगा दिया। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। लेकिन इसके बावजूद ट्रेन ट्रैक पर रखी मशीन से जा टकराई।

ट्रैक के बगल में ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। हालांकि नियम यह है कि ट्रैक के निकट ब्रिज का निर्माण नहीं होना चाहिए। लेकिन निजी ठेकेदार द्वारा यह लापरवाही बरती गई। जिससे मशीन को पार करने के दौरान ट्रेन को देख ट्रैक पर ही मशिन को छोड़ कर मजदूर भाग गए। जिससे ट्रेन मशीन से जा टकराई।

टक्कर इतनी जोरदार थी की ट्रैक के किनारे पड़े बैलेस्ट ट्रैक पर आ गए। कुछ दूर तक ट्रेन मशीन को घसीटती रही। इस घटना में 25 मिनट तक ट्रेन का परिचालन बाधित रहा। रेलवे ट्रैक से मशीन को हटाए जाने के बाद पुनः ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका। ब्रेक लगते ही कई यात्री ट्रेन से बाहर निकल गए। जोरदार टक्कर से ट्रेन में बैठे यात्री सहम गए। उन्हें डर था कि ट्रेन कहीं डिरेल तो नहीं हो गई। उल्लेखनीय है कि रांची स्टेशन से शताब्दी ट्रेन 1:45 पर खुलती है। ट्रेन में अधिकतर सीटें फुल रहती है।

रेलवे के पदाधिकारियों का कहना है कि वे जांच करा रहे है कि ऐसी लापरवाही किस स्तर पर हुई है। रेलवे प्रशासन ने आरपीएफ को निर्देश दिया है कि वह अपने स्तर पर मामले की जांच करते हुए दोषियों को चिन्हित करें ताकि उन पर उचित कार्रवाई हो सके। रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवनीश कुमार ने कहा कि रेलवे की ओर से किसी भी तरह का काम नहीं करवाया जा रहा था। हालांकि किसी भी तरह की जान माल की क्षति नहीं हुई। मामले की जांच की जिम्मेदारी आरपीएफ को सौंपी गई है। दोषियों पर नियम संगत कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×