कोरोना के कारण झारखंड सरकार ने ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी थी। लेकिन अब कोरोना की रफ्तार धीरे होते ही आम लोगों की जीवन की रफ्तार तेज हो गई हैं। दरअसल कोरोना की दूसरी लहर की वजह से पिछले महीने से बंद हुई हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस अब पटरी पर लौट गई हैं। गुरुवार की सुबह यह ट्रेन हावड़ा से रांची के लिए रवाना हुई।
इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इस ट्रेन के चलने के कारण हावड़ा से रांची फिर से कनेक्ट हो गया हैं। बता दे कि यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव रांची, धनबाद और बोकारो रेलवे में पर हैं। इसके साथ ही अभी कुछ ट्रेनों के परिचालन पर भी रोक हैं।
हालांकि 30 जून से चलने वाली वीकली स्पेशल कामख्या से रांची के बीच के ट्रेन में टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। सेकंड एसी में सेकंड सिटिंग की सभी श्रेणियों में सीटें उपलब्ध हैं। इस ट्रेन के परिचालन से असम के साथ बिहार के लोगों को भी राहत मिलेगी क्योंकि यह ट्रेन असम के साथ साथ बिहार के किशनगंज और पश्चिम बंगाल के मालदा, सिलीगुड़ी और न्यू जलपाईगुड़ी से सटे शहरों तक पहुंचने के लिए ट्रेन उपलब्ध होगी।
बता दे कि हावड़ा से धनबाद जानेवाली ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस और कोलफील्ड ट्रेन के लिए अभी भी इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस के 11 जून और कोलफील्ड ट्रेन के 16 जून से परिचालन शुरू होने वाली थी। यहां तक कि दोनो ट्रेनों में 16 जून से टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी। इसके साथ ही देवघर रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस और गया धनबाद ट्रेन में भी टिकट बुकिंग शुरू थी।लेकिन अब रेलवे ने बुधवार से काउंटर और ई टिकट दिनों की बुकिंग पर रोक लगा दी है क्योंकि रेलवे ने आधिकारिक तौर पर इन दोनों ट्रेनों के लिए कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया था। वहीं 17 जून से शताब्दी एक्सप्रेस की भी टिकट मिल रहे है।