आज रांची नगर निगम सभागार में भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सफ़ाई मित्र सम्मान अमृत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के तस्वीर पर पुष्पांजली देकर की गयी। कार्यक्रम में माननीया महापौर श्रीमती आशा लकड़ा, माननीय उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, उप नगर आयुक्त श्री कुंवर सिंह पाहन, सहायक नगर आयुक्त श्रीमती शीतल कुमारी, सहायक लोक स्वस्थ अधिकारी डॉ किरण कुमारी, सहायक लोक स्वस्थ अधिकारी डॉ आनंद शेखर झा, नगर प्रबंधक के साथ साथ रांची नगर निगम के स्वच्छ भारत मिशन के लिए मनोनित ब्रांड एंबेसडर सुश्री मनमीत कौर की उपस्थिति थे।
सभी लोगों के द्वारा बापू के त्याग एवं बलिदान को याद किया गया तथा उनके जीवन मे स्वच्छता के महत्व के बारे मे भी बतलाया गया। तत्पस्चात माननीया महापौर एवं माननीय उपमहपौर के द्वारा कोरोना काल मे अपने जीवन की परवाह ना करते हुए सफाई कार्यों मे कार्यरत सभी जोनल सुपरवाइजर, डज्ै सुपरवाइजर, सेप्टिक टैंक कर्मचारी, हरमू मुक्ति धाम के कर्मचारी, तथा अन्य सफ़ाईमित्रो को स्वच्छता का प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसके आलावा आज आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सफ़ाई मित्र सम्मान अमृत समारोह कार्यक्रम का आयोजन रांची नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में भी मनाया गया। सभी वार्डों में माननीय वॉर्ड पार्षदगण के द्वारा अपने अपने वार्ड के सफ़ाईमित्रो, ज़ोनल सुपरवाइजर, सुपरवाईजर को माननीया महापौर एवं आदरनीय नगर आयुक्त महोदय के द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।