रांची नगर निगम राजधानी की सड़कों को दुरुस्त करने जा रहा है। रांची नगर निगम क्षेत्र में जर्जर सड़कों को बेहतर बनाने की कवायद तेज हो गई है। नगर विकास विभाग के आदेश के बाद निगम की इंजीनियरिंग शाखा ने 17 करोड़ 96 लाख 90 हजार 530 रुपये का टेंडर जारी किया है। इस टेंडर से निगम के विभिन्न वार्डों में सड़क और नाली निर्माण के अलावा सड़क किनारे पैवर्स ब्लॉक बिछाया जाएगा। 20 वार्डों के लिए कुल 20 काम का टेंडर जारी हुआ है। इसमें पहले 10 वार्डों में निर्माण के लिए टेंडर भरने की अंतिम तारीख 20 नवंबर तय की है। अंतिम 10 वार्डों में सड़क निर्माण के लिए निकाले गए टेंडर को 24 नवंबर तक डाला जाना है।
20 वार्डों में बिछाया जाएगा पेवर ब्लॉक..
वार्ड 17, 19, 20, 21, 22, 24, 25, 29, 30 और वार्ड 31 के विभिन्न गलियों में पेवर ब्लॉक बिछाने में कुल 8, 14,76,670 रुपये खर्च किये जाएंगे। सभी कामों को अगले छह माह में पूरा किया जाएगा। इसके अलावा शहर के 10 वार्डों में पेवर ब्लॉक बिछाने के लिए कुल 9,82, 13,860 रुपये खर्च किए जाएंगे। टेंडर की अंतिम तिथि 24 नवंबर है। इन वार्डों में छह माह और बाकी तीन वार्डों में 9 माह में काम पूरा करना होगा ।
छह महीने के भीतर पूरा करना होगा काम..
वार्ड 32 के पंचशील नगर और पंडरा में बिटुमिनस रोड निर्माण, वार्ड 34 में पेवर ब्लॉक बिछाने का काम, वार्ड 37 में सेक्टर 1 के पटेल नगर और सेक्टर 2 में जगन्नाथपुर इलाके में बिटुमिनस रोड निर्माण, वार्ड 38 में साई सिटी, जेपी मार्केट, धुर्वा में बिटुमिनस रोड निर्माण, वार्ड 39 के विभिन्न इलाकों में पेवर ब्लॉक बिछाने का काम, वार्ड 40 के विभिन्न गलियों में पेवर ब्लॉक बिछाने का काम, वार्ड 43 के विभिन्न गलियों में पेवर ब्लॉक बिछाने, वार्ड 35 के पंचायत नगर में बिटुमिनस रोड का निर्माण, वार्ड 36 में अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी, पुनदाग के साहू चौक से रेलवे फाटक तक सड़क का निर्माण व वार्ड 41 विभिन्न गलियों में पेवर ब्लॉक बिछाया जाना है।