झारखंड की राजधानी रांची में मुख्यमंत्री के लिए नया आवास बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी धर्मपत्नी और विधायक कल्पना सोरेन के साथ कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में नए सीएम हाउस की आधारशिला रखी. इस मौके पर पूजा-पाठ और विधि-विधान से अनुष्ठान का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों ने भाग लिया. इस नए मुख्यमंत्री आवास का निर्माण रांची के प्रमुख क्षेत्र कांके रोड पर किया जाएगा, जहां पहले से ही मुख्यमंत्री आवासीय परिसर स्थित है. वर्तमान में जिस भवन में मुख्यमंत्री निवास करते हैं, वह कई साल पुराना है और अब उसकी जगह पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त नया भवन बनाया जाएगा. इसका उद्देश्य है राज्य के प्रमुख कार्यकारी पद पर आसीन व्यक्ति को एक सुरक्षित, सुविधाजनक और बेहतर कार्यस्थल और निवास प्रदान करना. इस विशेष मौके पर राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी, निर्माण विभाग के पदाधिकारी और विधायकगण मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना से हुई और फिर भूमि पूजन कर आधारशिला रखी गई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर कहा कि यह नया आवास केवल एक भवन नहीं, बल्कि एक नई सोच और बेहतर प्रशासनिक ढांचे की शुरुआत है. उन्होंने कहा कि यह भवन आने वाले समय में झारखंड के विकास कार्यों की योजना बनाने और उन्हें क्रियान्वित करने का केंद्र बनेगा. सीएम की पत्नी और झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक कल्पना सोरेन ने भी इस अवसर पर खुशी जाहिर की और कहा कि यह उनके लिए एक भावनात्मक क्षण है. उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर जनता की सेवा के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए जाते हैं, उसका भव्य और सुव्यवस्थित होना बहुत जरूरी है. सूत्रों के अनुसार, यह नया मुख्यमंत्री आवास अत्याधुनिक तकनीकों से लैस होगा और इसमें सुरक्षा, पर्यावरण संतुलन और ऊर्जा दक्षता का विशेष ध्यान रखा जाएगा. इसमें सीएम के लिए कार्यकक्ष, मीटिंग हॉल, गार्डन एरिया, आवासीय कक्ष और आवश्यक सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा. नए भवन का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा और सरकार चाहती है कि इसे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए. राज्य निर्माण विभाग की देखरेख में यह प्रोजेक्ट पूरा किया जाएगा. इस भवन की डिजाइन झारखंड की संस्कृति और आधुनिक वास्तुकला का मेल होगी, जिससे यह भवन न सिर्फ कार्य के लिहाज से बेहतर होगा, बल्कि राज्य की पहचान का प्रतीक भी बनेगा.
रांची: सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने रखी नए मुख्यमंत्री आवास की आधारशिला…..
