झारखंड में इस साल भी नहीं निकलेगा रामनवमी और सरहुल का जुलूस..

झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरहुल और रामनवमी का जुलूस नहीं निकाला जाएगा। मंगलवार को सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बातों से ये स्पष्ट हो गया। बजट सत्र के समापन भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में फिर से संक्रमण बढ़ रहा है। रांची और जमशेदपुर में खासकर ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसको लेकर सरकार गंभीर है और इसी वजह से झारखंड में अब तक जुलूस और भीड़ भाड़ पर रोक जारी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ताजा हालात को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई है, इसलिए जरूरी है कि हालात नियंत्रण में आने तक भीड़ भाड़ पर रोक लगा रहे।

मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि भगवान ना करे झारखंड में लॉकडाउन की स्थितियां हो। इसलिए सजग रहने की जरूरत है। कोरोना के विकराल रूप की आहट सुनाई दे रही है। इसी को देखते हुए पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की थी। उस मीटिंग में पीएम को राज्य के हालात से अवगत कराया गया था। फिलहाल हालात ठीक नहीं हैं ऐसे में कुछ दिन बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जाएगा।