Ram Mandir Ayodhya: 22 जनवरी को मिले अवकाश, हेमंत सोरेन को लिखा पत्र..

Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम हिंदू धर्म रक्षा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष संत कुमार घोष ने झारखंड सरकार को मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र में 22 जनवरी को सरकारी अवकाश घोषित करने की मांग की गई है। पत्र में लिखा गया है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने का कार्यक्रम निर्धारित है।

प्रधानमंत्री को भी भेजा पत्र..
झारखंड में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोग काफी उत्साहित है। 22 जनवरी को अयोध्या जाकर प्राण प्रतिष्ठा देख पाना सभी लोगों के लिए संभव नहीं है। टेलीविजन के माध्यम से सरकारी कर्मचारी और सभी पदाधिकारी भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देख सके। इसलिए सरकार 22 जनवरी को सरकारी अवकाश घोषित करें। उन्होंने इस मांग पत्र की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री और देश के गृह मंत्री को भी भेजा है।

पूरे झारखण्ड में भी मानेगा दीपोत्सव..
हिंदू धर्म रक्षा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि श्री रामलला के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे झारखंड में भी दीपोत्सव मनाया जाएगा। हिंदू धर्म रक्षा मंच के सभी जिला स्तरीय संगठन के पदाधिकारी को इसे लेकर निर्देश भी दे दिया गया है। सभी से निवेदन किया गया है कि उस दिन को विशेष उत्सव के रूप में मनाया जाए। उन्होंने कहा कि अयोध्या का राम मंदिर पूरे विश्व में भारत को एक अलग पहचान दिलाएगी।

 

×