कोरोना वायरस की दूसरी लहर से पूरे झारखंड समेत पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। हर दिन तेजी से संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। इससे कई राज्यों को ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए रेलवे अब ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चलाने जा रहा है। इन ट्रेनों के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं।
रेल मंत्रालय की ओर से बयान जारी कर ऑक्सीजन एक्सप्रेस के फैसले की जानकारी दी। रेलवे ने बताया कि टेक्निकल ट्रायल्स के बाद खाली टैंकरों को महाराष्ट्र के रेलवे स्टेशनों से राउरकेला, जमशेदपुर, बोकारो और विशाखापत्तनम के इस्पात संयंत्रों में भेजा जाएगा। इन जगहों पर टैंकरों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की लोडिंग की जाएगी। फिर ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन से उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जाएगा। गौरतलब है कि रेलवे ने ये फैसला महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश सरकार की रिक्वेस्ट के बाद लिया है।
रेल मंत्रालय के अनुसार, ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन रो-रो (रोल ऑन, रोल ऑफ) मॉडल पर चलाई जाएगी। रो-रो मॉडल में तरल ऑक्सीजन से भरे टैंकरों को रेल के फ्लैट डिब्बों के ऊपर चढ़ा दिया जाएगा और गंतव्य पर पहुंचने के बाद उन्हें उतार लिया जाएगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ऑक्सीजन की आपूर्ति तेज करने के लिए रेलवे ने ग्रीन कॉरिडोर भी तैयार किया है। यानी ऑक्सीजन एक्सप्रेस बिना किसी रुकावट के आ-जा सकेगी।