दिवाली और छठ पूजा के त्योहारों के अवसर पर भारतीय रेलवे ने झारखंड के यात्रियों को एक बड़ा उपहार दिया है. भीड़भाड़ और यात्रियों की अतिरिक्त मांग को देखते हुए रेलवे ने झारखंड से उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. ये स्पेशल ट्रेनें 30 अक्तूबर से शुरू होंगी और विशेष तौर पर त्योहारी सीजन में लोगों को सुविधा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं. इससे न केवल झारखंड बल्कि यूपी और बिहार के यात्रियों को भी आवागमन में सुविधा होगी.
रांची-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने रांची से गोरखपुर के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन की घोषणा की है.
• ट्रेन संख्या 08629/08630 रांची-गोरखपुर-रांची फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 30 अक्तूबर से 13 नवंबर तक चलेगी. इसका उद्देश्य है कि इस अवधि में भारी संख्या में यात्रा करने वाले लोग सुगमता से यात्रा कर सकें.
• ट्रेन संख्या 08629 रांची-गोरखपुर स्पेशल: यह ट्रेन 30 अक्तूबर से 13 नवंबर तक रांची से गोरखपुर के बीच चलेगी. रांची से यह ट्रेन शाम 4.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
• ट्रेन संख्या 08630 गोरखपुर-रांची स्पेशल: गोरखपुर से यह ट्रेन 31 अक्तूबर से 14 नवंबर तक चलेगी. यह ट्रेन गोरखपुर से दोपहर 3.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.25 बजे रांची पहुंचेगी.
इस ट्रेन का समय ऐसा रखा गया है कि यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचने में आसानी हो और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो.
रांची-जयनगर स्पेशल ट्रेन
इसके अलावा, रांची से जयनगर के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना है. यह ट्रेन मुख्य रूप से बिहार के यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी, जो दिवाली और छठ पूजा के दौरान अपने घर लौटना चाहते हैं.
• ट्रेन संख्या 08105 रांची-जयनगर स्पेशल: यह ट्रेन 02 और 09 नवंबर को चलेगी. रांची से यह ट्रेन रात 9.50 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3.15 बजे जयनगर पहुंचेगी.
• ट्रेन संख्या 08106 जयनगर-रांची स्पेशल: जयनगर से यह ट्रेन 03 और 10 नवंबर को चलेगी. यह शाम 5.00 बजे जयनगर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.00 बजे रांची पहुंचेगी.
इस स्पेशल ट्रेन से जयनगर जाने वाले यात्रियों को त्योहार के समय अपनी यात्रा के लिए एक अतिरिक्त विकल्प मिलेगा, जिससे उन्हें भीड़ और यात्रा की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा.
टाटानगर-बक्सर स्पेशल ट्रेन
झारखंड के टाटानगर से बिहार के बक्सर के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन खासकर उन यात्रियों के लिए है जो टाटानगर और बक्सर के बीच यात्रा करना चाहते हैं.
• ट्रेन संख्या 08183 टाटानगर-बक्सर स्पेशल: यह ट्रेन 01 और 08 नवंबर को टाटानगर से चलेगी. यह रात 10.40 बजे टाटानगर से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3.15 बजे बक्सर पहुंचेगी.
• ट्रेन संख्या 08184 बक्सर-टाटानगर स्पेशल: बक्सर से यह ट्रेन 02 और 09 नवंबर को चलेगी. यह शाम 4.45 बजे बक्सर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7.00 बजे टाटानगर पहुंचेगी.
इस स्पेशल ट्रेन का समय ऐसा रखा गया है कि दोनों ही ओर के यात्रियों को सुविधा हो और उन्हें अपने परिवार और प्रियजनों के साथ त्योहार मनाने का अवसर मिले.
यात्रियों के लिए राहत भरी पहल
त्योहारों के मौसम में अधिकतर ट्रेनें पहले से ही बुक हो जाती हैं और सामान्य ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ हो जाती है. इसको ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने इस विशेष पहल की है. ये स्पेशल ट्रेनें विशेष तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होंगी जो त्योहार के दौरान अपने घर जाना चाहते हैं. रेलवे द्वारा चलाई जा रही ये विशेष ट्रेनें यात्रियों को सुविधा देने के साथ-साथ समय की भी बचत करेंगी और यात्रा को आरामदायक बनाएंगी.
आरक्षण की जानकारी
इन स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे समय से टिकट बुक कर लें, ताकि यात्रा के समय कोई असुविधा न हो. रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे त्योहारों के समय भीड़ से बचने के लिए इन स्पेशल ट्रेनों का लाभ उठाएं और समय पर बुकिंग सुनिश्चित करें.