हटिया से गोरखपुर जा रही मौर्य एक्सप्रेस के एक यात्री को रेल पुलिस ने 16 किलो गांजा के साथ धर दबोचा। धनबाद में उतारे गए इस यात्री का नाम दीपक ठाकुर है जो ओडिशा के राउरकेला का रहने वाला है।
गुरुवार की रात धनबाद में जैसे ही मौर्य एक्सप्रेस रुकी, आरपीएफ और जीआरपी ने इस ट्रेन की एसी कोच को घेर लिया। इसके बाद ट्रेन में सवार एक यात्री को लगेज समेत नीचे उतारा गया और रेल थाना में लाकर उससे पूछताछ की गई। आरोपी पहले तो वह अपना बैग खोलने को तैयार नहीं था। फिर रेल पुलिस ने दबाव बनाया तो उसने अपना बैग खोला। उसके बैग से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया।
जानकारी के मुताबिक बरामद किया गया गांजा लगभग 16 किलो है जिसकी कीमत लाखों में है। आरोपी दीपक ठाकुर ने एसी कोच में टिकट बुक कराया था। उसे लगा था कि एसी कोच में सफर करने से पुलिस को संदेह नहीं होगा और वह आसानी से गांजा लेकर बिहार पहुंच जाएगा। पर रास्ते में ही उसकी पोल खुल गई।
बताया जा रहा है कि रेल पुलिस को मौर्य एक्सप्रेस के धनबाद पहुंचने से पहले ही एसी कोच में गांजा तस्कर के सफर करने की गुप्त सूचना मिल गई थी। उसी आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर गांजा के साथ यात्री को पकड़ लिया। आरोपी से पूछताछ में ओडिशा से झारखंड और बिहार तक फैले गांजा तस्कर नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है। हालांकि रेल पुलिस फिलहाल इस बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।