रेलवे बोर्ड ने दी नई दिल्ली और मुंबई के लिए रांची को दो नई ट्रेनें..

झारखण्ड से फिलहाल स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है। इसी बीच, अब रेलवे बोर्ड ने रांची को नई दिल्ली जाने के लिए एक नई राजधानी एक्सप्रेस दी है। 15 दिसंबर से सप्ताह में यह ट्रेन दो दिन यानि कि बुधवार और शनिवार को चलेगी। इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे जो बोकारो होकर जाएगी। अभी की राजधानी स्पेशल ट्रेन का रूट बरकाकाना रेलवे स्‍टेशन होकर जाती है। तीन दिनों बाद, इस राजधानी एक्सप्रेस ट्रैन की टिकट भी मिलनी शुरू हो जाएगी।

इस नई राजधानी ट्रेन के बाद अब राज्य में दिल्ली के लिए दो राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन हो जाएंगी। अभी चलने वाली राजधानी एक्‍सप्रेस ट्रेन गुरुवार और शनिवार को चलती है। जिसके बाद लोगों को नई दिल्ली जाने के लिए सप्ताह में चार दिन की सुविधा दोनों राजधानी ट्रेनों से हो सकेगी।

इसके के साथ, रेलवे ने रांची से मुंबई के लिए एक नई ट्रेन दी है। उसका भी टिकट जल्द मिलने लगेगा। यह ट्रेन भी 16 दिसंबर से चलेगी। ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे।

पुरानी राजधानी एक्सप्रेस में कबतक है कितनी वेटिंग
पुरानी राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में 20 दिसंबर तक वेटिंग है:

10 दिसंबर को 99 वेटिंग, 13 दिसंबर को 100 वेटिंग, 17 दिसंबर को 186 वेटिंग और 20 दिसंबर को 97 वेटिंग चल रही है। 24 दिसंबर को 65 सीट और 27 दिसंबर को 48 सीट उपलब्ध है। हालांकि, सेकेंड एसी में 20 दिसंबर को 96 सीट उपलब्ध है और 17 दिसंबर को 26 आरएसी है। फर्स्ट एसी में 24 दिसंबर तक वेटिंग चल रही है। 27 दिसंबर को 8 सीटें उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×