झारखंड में रेल परिचालन नहीं होगा बाध्य, अपने समय से चलेंगी सभी ट्रेनें..

झारखंड में 4 और 5 जून को सभी ट्रेनों का परिचालन अपने यथावत समयानुसार होगा. दरअसल, रेलवे के मुताबिक चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाने वाला था पर, तत्काल उसे टाल दिया गया है. अब इस मार्ग की सभी ट्रेनें सामान्य रुप से अपने समयानुकूल चलेंगी. झारखंड की जनता के लिए ये बड़ी खुशखबरी है. असल में चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत कई लाइनों में ट्रैक मरम्मत करवाने की बात चल रही थी, यही कारण था की इस रूट की सभी लाइनों को ब्लॉक करने की योजना बनाई गई थी. जिस कारण कई ट्रेनों के रद्द होने या देरी से शुरू होने की पुरजोर संभावना बताई जा रही थी जिसके यहां के लोग काफी परेशान थे लेकिन अब इसे तात्कालिक तौर पर रद्द कर दिया गया है. ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया था जिसके बाद प्रस्थान समय में फिर से परिवर्तन लाया गया. अब गाड़ी संख्या 18311 जो संबलपुर से चलकर बनारस को जाती है और एक साप्ताहिक एक्सप्रेस है वह अपनी यात्रा 5 जून को अपने निर्धारित प्रस्थान समय पर संबलपुर से प्रस्थान करेगी. वहीं गाड़ी संख्या 06066 धनबाद – ताम्बरम स्पेशल भी अपनी यात्रा 5 जून को अपने निर्धारित समय पर धनबाद से प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 06092 बरौनी – कोच्चुवेली स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा का प्रारंभ दिनांक 4 जून को अपने निर्धारित समय पर बरौनी से करेगी.

कुछ ट्रेनों के प्रारंभ समय में बदलाव
गाड़ी संख्या 18452 पुरी – हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस अपनी यात्रा की शुरूआत दिनांक 4 जून को पुरी से करते हुए हटिया तक सामान्य परिचालन करेगी. वहीं गाड़ी संख्या 18451 हटिया – पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस अपनी यात्रा 5 जून को हटिया से शुरू कर पुरी तक जाएगी. गाड़ी संख्या 15028 गोरखपुर – संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस दिनांक 4 जून से अपनी यात्रा को प्रारम्भ करेगी और गोरखपुर से सम्बलपुर तक सामान्य परिचालन करेगी. जहां गाड़ी संख्या 15027 संबलपुर – गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 5 जून को संबलपुर से गोरखपुर के लिए अपने यथावत समय से रवाना होगी. आपको बता दें कि इनमें कई ट्रेनें झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा जैसे राज्यों में जाती है. और अचानक ट्रेन के रद्द हो जाने से इन राज्यों में जाने वाले यात्रियों पर काफी असर पड़ने वाला था. लेकिन मरम्मत प्रकिया रद्द हो जाने से और ट्रेनों के अबाध्य ढंग से चलने से अब यात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *