झारखंड के धनबाद रेल मंडल अंतर्गत कोडरमा बरकाकाना रेलखंड में बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। दरअसल Nh 31 चौड़ीकरण के दौरान पहाड़ को काटकर रास्ता बनाने का काम किया जा रहा था। इस दौरान जेसीबी से चट्टान खिसककर रेलवे ट्रैक पर जा गिरा जिससे एक मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि चट्टान को देख कर ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक मालगाड़ी को तो रोक दिया लेकिन इस दौरान मालगाड़ी की इंजन को क्षति पहुंची हैं। दरअसल यह मालगाड़ी कोयला लोडिंग के लिए जा रही थी।
वहीं इस घटना के कारण रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। जिसके कारण लगभग 5-6 घंटे तक ट्रैक बाधित रहा। घटना की सूचना मिलते ही धनबाद रेल मंडल के डीईएन के अलावा 5 हजारीबाग के यातायात निरीक्षक घटनास्थल पर निरीक्षण के लिए पहुंचे।
वहीं बुधवार सुबह ट्रैक से पत्थर हटाया गया और इसके बाद 2 घंटे का मेगा ब्लॉक लेकर काम शुरू किया गया।इस घटना के कारण बरकाकाना से हजारीबाग जाने वाली स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया। इसके साथ ही कोडरमा से बरकाकाना के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन ढाई घंटे की देरी से कोडरमा पहुंची।
बता दे कि घटना की जांच को लेकर रेलवे ने टीम गठित कर घटना की रिपोर्ट सौंपेगी। हालांकि रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बिना इसकी जानकारी रेलवे प्रशासन को दिए काम कर रही थी। वहीं स्टेशन अधीक्षक ने कहा कि एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। ड्राइवर ने सही समय पर मालगाड़ी को रोक दी जिससे हादसा टल गया।