महिला सुरक्षा पर सवाल: राजधानी एक्सप्रेस में महिला यात्रियों के सामने हुई अश्लील हरकत…..

सियालदह से नई दिल्ली जा रही 12313 राजधानी एक्सप्रेस में महिला यात्रियों को उस वक्त शर्मिंदगी झेलनी पड़ी, जब सेकेंड एसी कोच A1 में एक युवक ने नशे की हालत में अश्लील हरकतें शुरू कर दीं. युवक 52 नंबर सीट की अपर बर्थ पर निर्वस्त्र होकर गंदा काम कर रहा था और अजीब-अजीब आवाजें निकाल रहा था.

पर्दा हटाते ही महिला यात्रियों के उड़े होश

महिलाओं को जब बार-बार गंदी आवाजें सुनाई दीं, तो उन्होंने पर्दा हटाकर देखा. अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. युवक बिना कपड़ों के बैठा हुआ था और आपत्तिजनक हरकत कर रहा था. महिलाओं ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने उल्टा गाली-गलौज शुरू कर दी.

ट्रेन में मचा हंगामा, महिलाओं ने की लिखित शिकायत

महिलाओं के विरोध के बाद ट्रेन में हंगामा मच गया. अन्य यात्री भी एकत्र हो गए और युवक को लेकर गुस्सा जाहिर किया. महिला यात्रियों ने ट्रेन अधीक्षक से इस घटना की लिखित शिकायत की और सख्त कार्रवाई की मांग की.

पूर्व मेयर ने शेयर किया वीडियो, ट्विटर पर जताई नाराजगी

ट्रेन में यात्रा कर रहे धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया. उन्होंने लिखा कि राजधानी जैसी ट्रेन में ऐसी घटना होना बेहद डरावना और शर्मनाक है. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक का नाम सोमेन राणा है, जो नशे में धुत था और बेशर्मी की सारी हदें पार कर रहा था.

महिला यात्रियों ने जताई चिंता, सुरक्षा पर उठाए सवाल

महिलाओं ने कहा कि राजधानी जैसी वीआईपी ट्रेन में भी अगर इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, तो सामान्य ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा की क्या गारंटी है? उन्होंने रेलवे प्रशासन से आरोपी पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने और महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतज़ाम करने की मांग की है.

रेलवे ने दर्ज की शिकायत, कार्रवाई की उम्मीद

ट्रेन अधीक्षक ने महिला यात्रियों की शिकायत दर्ज कर ली है और इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है. अब यह देखना होगा कि रेलवे इस घटना पर क्या सख्त कदम उठाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×