प्लेटफार्म टिकट के बढ़ते कीमतों से जनता परेशान है। लोग सोशल मीडिया के माध्यम से इस समस्या के लिए ट्वीट कर रहे हैं। हर स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट के दाम अलग हैं। स्टेशन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए टिकट का रेट तय किया गया है।
इस पूरे मामले पर पूर्व विधायक कुणाल शारंगी ने भी ट्वीट किया है। ट्वीट के ज़रिये उन्होंने जानकारी दी कि जहां टाटानगर जंक्शन में प्लेटफार्म टिकट की कीमत 40 रुपये है, वहीँ रांची स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट का दाम 30 रुपये है। साथ ही बरकाकाना में प्लेटफार्म टिकट की कीमत 10 रुपये है। ट्वीट के बाद लोगों ने भी प्लेटफार्म टिकट के बढ़ते दामों को ले कर आपत्ति जताई है। रांची मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार के अनुसार लोग इसे गलत तरीके से देख रहे है, जबकि यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए प्लेटफार्म टिकट की कीमत में इज़ाफ़ा किया गया है। सीपीआरओ का कहना है कि कई बार लोग अनावश्यक रूप से प्लेटफार्म पर भीड़ लगते हैं, और कोरोना संक्रमण की वजह से सतर्कता ज़रूरी है।
नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि प्लेटफॉर्म टिकट के दाम रेल मंडल की ओर से तय किये जाते हैं। रेल मंडलों की ओर से रेलवे बोर्ड को ये अधिकार दिया गया है की वे स्थिति के अनुकूल प्लेटफार्म टिकट के दामों में वृद्धि या कमी कर सकते हैं। हालांकि रेल बोर्ड की तरफ से प्लेटफार्म टिकट की कीमत 10 रुपये ही है। आपको बता दें की पिछले महीने रेलवे बोर्ड द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद लोगों को प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति दी गयी है।