Headlines

झारखण्ड के नायकों के बारे में कॉमिक्स के ज़रिए पढ़ाये जाने का प्रस्ताव

झारखण्ड के स्‍वतंत्रता सेनानियों पर अब कॉमिक्स बनाया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से इस पर प्रस्ताव बनाया गया जिसपर बहुत जल्द रज़ामंदी मिलने की उम्मीद है। अगर इस प्रस्ताव पर मुहर लगता है, तो बच्चेें मनोरंजित तरीके से अपने राज्य के शौर्य गाथा को इन कॉमिक्स के ज़रिये जान सकेंगे। यह सलाह ट्राइबल रिसर्च इंस्टीच्यूट की ओर से शिक्षा विभाग को दिया गया।

इन कॉमिक्स में कहानियों के ज़रिये सभी पहलुओं को डाला जाएगा जिससे बच्चों को पढ़ने में रूचि मिले। सभी जनजातिय नायकों के बारे में बात की जाएगी जिन्होंने झारखण्ड का नाम अपने शौर्य से ऊँचा किया। झारखण्ड के सबसे बड़े नायक बिरसा मुंडा के साथ अन्य नायकों के बारे में भी बच्चों को कहानियों के ज़रिये प्रेरित किया जाएगा। इन कॉमिक्स को शिक्षा विभाग द्वारा झारखण्ड के हर सरकारी विद्यालयों में उपलब्ध कराया जाएगा। अभी तक स्कूल में पुस्तकों के द्वारा दिया जा रहा था। पर अब इन्हें कॉमिक्स के द्वारा दी जाएगी। क्यूंकि बच्चों की रूचि स्कूल के दिए गए पुस्तकों से ज़्यादा कॉमिक्स में होती है। इसी के मद्देनज़र इसका प्रस्ताव रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या करीब 40 लाख है। बहरहाल, विभाग का प्रयास यही है कि जिले के स्वतंत्रता के नायक को इन कॉमिक्स में लिया जा सके। ऐसा देखा गया है कि बच्चों को कार्टून्स वाली किताबें ज़्यादा लुभावनी लगती हैं। इस माध्यम से उनको कोई बात समझने या पढ़ने में ज़्यादा मनन भी लगता है। इसी चीज़ पर गौर फरमाते हुए विभाग की ओर से अच्छी शिक्षा के लिए यह एक नयी पहल होगी। इन कॉमिक्स को लाइब्रेरी में भी उपलब्ध कराया जाएगा। पर इन सब के लिए अभी सरकार से मंज़ूरी मिलना बाकि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×